Dec 9, 2024

इस महंगी जगह घूमती हैं नीता अंबानी, चौंका देगी कीमत, लाखों में 1 दिन का खर्चा

prabhat sharma

घूमना फिरना पसंद

नीता अंबानी घूमना-फिरना काफी पसंद करती हैं। भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उन्हें वेकेशन पर एन्जॉय करते हुए स्पॉट किया जा चुका है।

Credit: BurgenstockResort

कहां जाती हैं घूमने

भारत ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर लोगों में आने वालीं नीता अंबानी वेकेशन पर घूमने के लिए कहां जाती हैं इसका जवाब हम आपको देंगे।

Credit: BurgenstockResort

स्विस आल्प्स

यूरोप के सबसे प्रसिद्ध पर्वतीय क्षेत्रों में से एक स्विस आल्प्स में शांति के 2 पल के लिए नीता अंबानी जाना पसंद करती हैं।

Credit: BurgenstockResort

अमीर लोगों की पसंद

अल्ट्रा-लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस स्विस आल्प्स दुनियाभर के अमीर पर्यटकों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

Credit: BurgenstockResort

बेहद खूबसूरत नजारा

झीलों, गांवों और आल्प्स की ऊंची पहाड़ियों से घिरे होने के कारण स्विस आल्प्स का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं है।

Credit: BurgenstockResort

फेवरेट रिजॉर्ट

स्विस आल्प्स में ही नीता अंबानी के फेवरेट रिजॉर्ट में से एक भी मौजूद है जहां अक्सर वो स्टे करती हैं।

Credit: BurgenstockResort

बर्जनस्टॉक रिजॉर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीता अंबानी ने परिवार के साथ वेकेशन के दौरान स्विस आल्प्स के बर्जनस्टॉक रिजॉर्ट में स्टे किया था।

Credit: BurgenstockResort

लाखों में बिल

खबरों की मानें तो नीता अंबानी के इस रिजॉर्ट में एक दिन का बिल लगभग 62,21,232 रुपए आया था।

Credit: BurgenstockResort

प्रमुख आकर्षण

मैटरहॉर्न, जर्मेट, इंटरलाकेन, जंगफ्राउ और ग्रिंडेलवाल्ड स्विस आल्प्स का प्रमुख आकर्षण है।

Credit: BurgenstockResort

Thanks For Reading!

Next: घूम आओ यशस्वी जायसवाल के गांव, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फीका