Dec 9, 2024
नीता अंबानी घूमना-फिरना काफी पसंद करती हैं। भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उन्हें वेकेशन पर एन्जॉय करते हुए स्पॉट किया जा चुका है।
Credit: BurgenstockResort
भारत ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर लोगों में आने वालीं नीता अंबानी वेकेशन पर घूमने के लिए कहां जाती हैं इसका जवाब हम आपको देंगे।
Credit: BurgenstockResort
यूरोप के सबसे प्रसिद्ध पर्वतीय क्षेत्रों में से एक स्विस आल्प्स में शांति के 2 पल के लिए नीता अंबानी जाना पसंद करती हैं।
Credit: BurgenstockResort
अल्ट्रा-लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस स्विस आल्प्स दुनियाभर के अमीर पर्यटकों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।
Credit: BurgenstockResort
झीलों, गांवों और आल्प्स की ऊंची पहाड़ियों से घिरे होने के कारण स्विस आल्प्स का नजारा किसी जन्नत से कम नहीं है।
Credit: BurgenstockResort
स्विस आल्प्स में ही नीता अंबानी के फेवरेट रिजॉर्ट में से एक भी मौजूद है जहां अक्सर वो स्टे करती हैं।
Credit: BurgenstockResort
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीता अंबानी ने परिवार के साथ वेकेशन के दौरान स्विस आल्प्स के बर्जनस्टॉक रिजॉर्ट में स्टे किया था।
Credit: BurgenstockResort
खबरों की मानें तो नीता अंबानी के इस रिजॉर्ट में एक दिन का बिल लगभग 62,21,232 रुपए आया था।
Credit: BurgenstockResort
मैटरहॉर्न, जर्मेट, इंटरलाकेन, जंगफ्राउ और ग्रिंडेलवाल्ड स्विस आल्प्स का प्रमुख आकर्षण है।
Credit: BurgenstockResort
Thanks For Reading!
Find out More