नोएडा से सिर्फ 5 घंटे दूर बसा है ये हिल स्टेशन, दिख जाएंगे स्वर्ग के नजारे

prabhat sharma

Oct 6, 2024

प्रकृति की गोद में बिताओ वक्त

नोएडा की भीड़-भाड़ से दूर शांत वातावरण में एक ऐसी जगह छिपी हुई है जहां पर जाकर आप कुछ टाइम शांति के और प्रकृति की गोद में बिता सकते हैं।

Credit: instagram

कम भीड़-भाड़ वाला हिल स्टेशन

नैनीताल, मसूरी की भीड़ से अगर आप बचना चाहते हैं तो आपको ऐसी लोकेशन पर जाना होगा जहां लोगों का कम जमावड़ा लगता हो।

Credit: instagram

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर लैंसडाउन

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में स्थित लैंसडाउन प्रकृति की गोद में बसा एक प्यारा सा और शांतिपूर्ण हिल स्टेशन है जो नोएडा के बिल्कुल नजदीक है।

Credit: instagram

घने जंगल के करो दीदार

अगर आप लैंसडाउन घूमने आते हैं तो फिर यहां आपको घने पाइन और देवदार के जंगल मिलेंगे जो आपकी यात्रा को अनूठा बना देंगे।

Credit: instagram

टिप-एन-टॉप जाना ना भूलें

हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का सुंदर नजारा देखने के लिए आप टिप-एन-टॉप जाना बिल्कुल भी मिस मत करना। यह एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला व्यू पॉइंट है।

Credit: instagram

बोटिंग का ले आनंद

लैंसडाउन में आप बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां एक प्यारी सी सुंदर झील है जिसे भुल्ला ताल के नाम से जाना जाता है वहां जाओ और शांतिपूर्ण वातावरण में बोटिंग का मजा लो।

Credit: instagram

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

लैंसडाउन में भक्त तारकेश्वर महादेव मंदिर, कालीमठ मंदिर और संतोषी माता मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। पहाड़ों पर बसे इन मंदिरों में आपको अनूठी शांति का अनुभव होगा।

Credit: instagram

नोएडा से पास है लैंसडाउन

नोएडा से लैंसडाउन की दूरी 251 किलोमीटर है जिसे 5 घंटे से थोड़े से ज्यादा वक्त में आसानी से कवर किया जा सकता है। यहां पहुंचने के लिए आप कई मार्गों का चयन कर सकते हैं।

Credit: instagram

ऐसे पहुंचे लैंसडाउन

कोटद्वार लैंसडाउन के निकटतम रेलवे स्टेशन है यहां पहुंचकर आप टैक्सी या बस से लैंसडाउन पहुंच सकते हैं। इसके अलावा सड़क मार्ग से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नैनीताल से सिर्फ 2 घंटे दूर बसा है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें