prabhat sharma
Oct 6, 2024
नोएडा की भीड़-भाड़ से दूर शांत वातावरण में एक ऐसी जगह छिपी हुई है जहां पर जाकर आप कुछ टाइम शांति के और प्रकृति की गोद में बिता सकते हैं।
Credit: instagram
नैनीताल, मसूरी की भीड़ से अगर आप बचना चाहते हैं तो आपको ऐसी लोकेशन पर जाना होगा जहां लोगों का कम जमावड़ा लगता हो।
Credit: instagram
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में स्थित लैंसडाउन प्रकृति की गोद में बसा एक प्यारा सा और शांतिपूर्ण हिल स्टेशन है जो नोएडा के बिल्कुल नजदीक है।
Credit: instagram
अगर आप लैंसडाउन घूमने आते हैं तो फिर यहां आपको घने पाइन और देवदार के जंगल मिलेंगे जो आपकी यात्रा को अनूठा बना देंगे।
Credit: instagram
हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का सुंदर नजारा देखने के लिए आप टिप-एन-टॉप जाना बिल्कुल भी मिस मत करना। यह एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला व्यू पॉइंट है।
Credit: instagram
लैंसडाउन में आप बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां एक प्यारी सी सुंदर झील है जिसे भुल्ला ताल के नाम से जाना जाता है वहां जाओ और शांतिपूर्ण वातावरण में बोटिंग का मजा लो।
Credit: instagram
लैंसडाउन में भक्त तारकेश्वर महादेव मंदिर, कालीमठ मंदिर और संतोषी माता मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। पहाड़ों पर बसे इन मंदिरों में आपको अनूठी शांति का अनुभव होगा।
Credit: instagram
नोएडा से लैंसडाउन की दूरी 251 किलोमीटर है जिसे 5 घंटे से थोड़े से ज्यादा वक्त में आसानी से कवर किया जा सकता है। यहां पहुंचने के लिए आप कई मार्गों का चयन कर सकते हैं।
Credit: instagram
कोटद्वार लैंसडाउन के निकटतम रेलवे स्टेशन है यहां पहुंचकर आप टैक्सी या बस से लैंसडाउन पहुंच सकते हैं। इसके अलावा सड़क मार्ग से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स