Jan 20, 2025
मुम्बई से लगभग 40 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र राज्य के रायगढ़ जिले में स्थित पनवेल बेहद खूबसूरत शहर है। घूमने-फिरने के शौकीन लोग यहां जाना बेहद पसंद करते हैं।
Credit: instagram
अगर आप पनवेल की यात्रा के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही ऐतिहासिक स्थल का दीदार करना चाहते हैं तो ऐसा संभव है। पनवेल के बेहद पास एक बेहद खूबसूरत और खतरनाक जगह मौजूद है।
Credit: Kalavantin-Durg-Trek
2300 फीट ऊंची खड़ी पहाड़ी पर बना कलावंतिन दुर्ग पनवेल के बेहद नजदीक है। पनवेल से यहां 1 घंटे से कम के ट्रैवल टाइम में पहुंचा जा सकता है।
Credit: Kalavantin-Durg-Trek
खूबसूरत होने के साथ ही कलावंतिन दुर्ग बेहद खतरनाक माना जाता है। यहां चढ़ाई करने से पहले पर्यटकों को बेहद सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
Credit: Kalavantin-Durg-Trek
चट्टानों को काटकर बने इस किले की चढ़ाई खड़ी है मतलब आप यहां ज्यादा देर तक टिक नहीं सकते हैं। बिजली और पानी की भी यहां व्यवस्था नहीं है।
Credit: Kalavantin-Durg-Trek
सूरज ढलते ही यहां सन्नाटा पसर जाता है। मीलों दूर तक यहां आपको कोई आवाज नहीं सुनाई देगी। शाम के टाइम यहां यात्रा करना बिल्कुल भी सेफ नहीं है।
Credit: Kalavantin-Durg-Trek
जब आप चढ़ाई चालू करेंगे तो यहां सीढ़ियों पर कोई रस्सी या फिर रेलिंग नहीं है। ऐसे में अगर सावधानी हटी तो इंसान खाई में गिर जाएगा।
Credit: Kalavantin-Durg-Trek
छत्रपति शिवाजी महाराज के राज में इसका नाम मुरंजन किला से बदलकर रानी कलावंती के नाम पर रख दिया गया था। ये किला बेहद प्राचीन है।
Credit: Kalavantin-Durg-Trek
अक्टूबर से मई के बीच यहां यात्रा करना सबसे बेस्ट होता है। मानसून के दौरान यहां का रास्ता फिसलन भरा हो जाता है ऐसे में बारिश के दौरान यहां यात्रा करने से आपको बचना चाहिए।
Credit: Kalavantin-Durg-Trek
Thanks For Reading!