Nov 14, 2024
ठंड ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। सर्दियों के मौसम में गुनगुनी धूप का मजा लेने और घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं जहां आप आनंद ले सकते हैं।
Credit: google
पौधे, फूल और ग्रीनरी से भरपूर सुंदर नर्सरी में आप घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां की हरियाली में टहलना बेहद सुखद अनुभव है।
Credit: google
लोधी रोड पर स्थित लोधी गार्डन में धूप में टहलने का मजा ही अलग होता है। हरे-भरे बाग में घुमकर आप शांति का अनुभव कर सकते हैं।
Credit: google
चाणक्यपुरी में स्थित नेहरू पार्क भी घूमने के लिए एक आदर्श जगह है। पेड़, पौधे और फूलों के बाग इस जगह को खास बनाते हैं।
Credit: google
राज घाट में स्थित असिता पार्क में आप अकेले या फिर परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। ये एक सुंदर और शांतिपूर्ण पार्क है।
Credit: google
सराय काले खां में स्थित बांसेरा पार्क सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट जगह है। यहां आप बैठकर आराम कर सकते हैं।
Credit: google
निज़ामुद्दीन में स्थित हुमायूं का मकबरा भी बेहद खास जगह है। मकबरे के चारों ओर सुंदर बाग और जल निकाय हैं जो इसे खास बनाते हैं।
Credit: google
इन जगहों की खास बात ये है कि यहां हरियाली और पेड़ पौधे के साथ ही वातावरण बहुत शांत है, जहां आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं।
Credit: google
सर्दियों के मौसम में यहां सुबह और सूरज ढलने से पहले जाना अच्छा होता है। फोटोग्राफी के लिए भी ये जगह उपयुक्त है।
Credit: google
Thanks For Reading!
Find out More