Oct 26, 2024

नवंबर की गुलाबी ठंड हो जाएगी रंगीन, नॉर्थ इंडिया में स्वर्ग हो जाती हैं ये 7 जगह

prabhat sharma

​नॉर्थ इंडिया​

नवंबर की गुलाबी ठंड में उत्तर भारत में ऐसी तमाम जगह मौजूद हैं जहां जाकर आप शांति के 2 पल चिलआउट मोड में स्पेंड कर सकते हैं।

Credit: canva

​डलहौजी​

हिमाचल प्रदेश में बसे खूबसूरत हिल स्टेशन डलहौजी में खज्जियार झील, डैनकुंड पीक, कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य, पंचपुला, सच दर्रा घूमा जा सकता है।

Credit: canva

​कुल्लू​

ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है। हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन कुल्लू प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।

Credit: canva

​नैनीताल​

नवंबर की गुलाबी ठंड में झीलों का शहर नैनीताल घूमने के लिए बेस्ट है। यहां ठंड के मौसम में चारों ओर के पहाड़ों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।

Credit: canva

You may also like

बिश्नोई समाज के लिए क्यों खास है मुक्ति ...
वीकेंड पर बना है घूमने का प्लान, तो देखे...

​ऊना​

कम भीड़-भाड़ वाला स्थान घूमने के लिए अगर आप तलाश रहे हैं तो ऊना आपके लिए बेस्ट होगा। ये सुंदर पहाड़ियों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है।

Credit: canva

​मनाली​

स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के लिए मनाली घूमना बेस्ट होगा। यहां आप बर्फ से ढके पहाड़ों और खूबसूरत नदियों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: canva

​ऋषिकेश​

आध्यात्मिकता और एडवेंचर के लिए फेमस ऋषिकेश नवंबर की ठंड में घूमने के लिए बेस्ट होता है। यहां का माहौल मनोरम है।

Credit: canva

​शिमला​

ब्रिटिश वास्तुकला और ठंडी जलवायु का आनंद लेने के लिए आप नवम्बर में शिमला का भी रुख कर सकते हैं।

Credit: canva

​घूमने का सही टाइम​

इन जगहों पर वीकेंड पर घूमने से आप बच सकते हैं। वीकेंड के दिनों में यहां पर अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ देखने को मिल सकती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिश्नोई समाज के लिए क्यों खास है मुक्ति धाम मुकाम मंदिर? ये है बड़ी वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें