Oct 26, 2024
नवंबर की गुलाबी ठंड में उत्तर भारत में ऐसी तमाम जगह मौजूद हैं जहां जाकर आप शांति के 2 पल चिलआउट मोड में स्पेंड कर सकते हैं।
Credit: canva
हिमाचल प्रदेश में बसे खूबसूरत हिल स्टेशन डलहौजी में खज्जियार झील, डैनकुंड पीक, कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य, पंचपुला, सच दर्रा घूमा जा सकता है।
Credit: canva
ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है। हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन कुल्लू प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।
Credit: canva
नवंबर की गुलाबी ठंड में झीलों का शहर नैनीताल घूमने के लिए बेस्ट है। यहां ठंड के मौसम में चारों ओर के पहाड़ों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।
Credit: canva
कम भीड़-भाड़ वाला स्थान घूमने के लिए अगर आप तलाश रहे हैं तो ऊना आपके लिए बेस्ट होगा। ये सुंदर पहाड़ियों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है।
Credit: canva
स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के लिए मनाली घूमना बेस्ट होगा। यहां आप बर्फ से ढके पहाड़ों और खूबसूरत नदियों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।
Credit: canva
आध्यात्मिकता और एडवेंचर के लिए फेमस ऋषिकेश नवंबर की ठंड में घूमने के लिए बेस्ट होता है। यहां का माहौल मनोरम है।
Credit: canva
ब्रिटिश वास्तुकला और ठंडी जलवायु का आनंद लेने के लिए आप नवम्बर में शिमला का भी रुख कर सकते हैं।
Credit: canva
इन जगहों पर वीकेंड पर घूमने से आप बच सकते हैं। वीकेंड के दिनों में यहां पर अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ देखने को मिल सकती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स