महाकुंभ का शाही स्नान करने के बाद, घूम आएं प्रयागराज के पास की ये जगहें
Jan 16, 2025
Avni Bagrola
महाकुंभ 2025 में जाकर आपको बेशक ही एक बार संगम में डुबकी लगानी ही चाहिए।
Credit: Instagram
हालांकि अलाहाबाद प्रयागराज में संगम के अलावा भी कई चीजें हैं देखने लायक।
Credit: Instagram
कुंभ का मेला देखने के साथ साथ आप प्रयागराज की इन टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स को भी एक्सप्लोर करें
Credit: Instagram
प्रयागराज में आपको अलाहाबाद फोर्ट या अकबर किला देखना ही चाहिए।
Credit: Instagram
अलाहाबाद में आप खुसरो बाग या खुसरो मकबरा भी विजिट कर सकते हैं।
Credit: Instagram
प्रयागराज का मिंटो गार्डन भी शानदार है।
Credit: Instagram
यहां आकर आपको जवाहरलाल नेहरू का आनंद भवन भी देखना चाहिए।
Credit: Instagram
सिद्ध हनुमान मंदिर भी बढ़िया जगह है
Credit: Instagram
आजाद चंद्रशेखर पार्क भी प्रयागराज की शोभा बढ़ाता है। यहां भी आपको जाना ही चाहिए।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कितनी अनूठी होती है हाथियों की दुनिया, जानने के लिए घूम लो ये जगह
ऐसी और स्टोरीज देखें