Jan 6, 2025
13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। लाखों पर्यटक और श्रद्धालु इस महापर्व का हिस्सा बनने के लिए यात्रा कर रहे हैं।
Credit: instagram
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। भंडारे में सभी लोगों के लिए पूड़ी सब्जी और हलवे का इंतजाम किया जाता है।
Credit: instagram
ज्यादातर पर्यटक और श्रद्धालु भंडारे में फ्री का खाना खाना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन, अगर आप भी यात्रा के दौरान भंडारा खाने का मन बना रहे हैं तो ध्यान दें।
Credit: instagram
प्रेमानंद महाराज ने कहा था कि अगर आप ग्रहस्थ हैं और तीर्थ जाएं या फिर कहीं पर भी जाएं तो फ्री का पानी तक आपको नहीं पीना चाहिए।
Credit: instagram
प्रेमानंद महाराज ने कहा था अगर आप तीर्थ स्थलों पर पानी भी पीते हैं तो उसके बाद 2 रुपए वहां रख दो। लेकिन, फ्री का कुछ मत खाओ पियो।
Credit: instagram
अगर आप 100 रुपए बचाने के लिए भंडारे में से खा लेते हैं तो इससे आपको बड़ा नुकसान हो जाएगा। कुछ पैसों के लिए आप अपने कमाए पुण्य क्षीण कर देते हैं।
Credit: instagram
प्रेमानंद महाराज ने कहा था कि भंडारे में खाने से पुण्य कम हो जाते हैं। आप अपना पुण्य भंडारे में फ्री के खाने की जगह दान करके आ जाते हैं।
Credit: instagram
प्रेमानंद महाराज ने कहा था लोग अनजाने में भंडारे फ्री का खाना खाकर उसके बदले खुदका कमाया पुण्य दान करके चले आते हैं।
Credit: instagram
गरीब और साधु संत लोगों को ही भंडारे में मिल रहे खाने को खाना चाहिए। अन्य किसी भी व्यक्ति को फ्री का खाना नहीं चाहिए।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More