Nov 15, 2024
सती प्रथा के खिलाफ आंदोलन चलाकर लोगों को जागरुक करने वाले भारतीय पुनर्जागरण के जनक राजा राम मोहन राय से तो आप परिचित ही होंगे।
Credit: google
राम मोहन राय की समाधि कहां है? इस बारे में शायद ही आपको पता हो कि ये जगह भारत में नहीं बल्कि विदेश में है।
Credit: google
ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि राजा राम मोहन राय की कब्र ब्रिटेन में आर्नोस वेल कब्रिस्तान में है।
Credit: google
काम के दौरान जब वो इंग्लैंड में थे तब मेनेंजाइटिस से ग्रसित होने के बाद उनकी वहां पर ही मौत हो गई थी।
Credit: google
राजा राम मोहन राय का निधन 61 साल की उम्र में 27 सितंबर 1833 को हुआ था और समय इंग्लैंड में दाह-संस्कार की अनुमति नहीं थी
Credit: google
सालों तक उनकी कब्रगाह आर्नोस वेल कब्रिस्तान में उपेक्षित रही। मुंबई में पढ़ाने वाली एक टीचर जब ब्रिटेन लौटकर वापस आई थीं तब उन्होंने देखा कि यहां कब्र का हाल बुरा है।
Credit: google
बाद में ब्रिटेन में राजा राम मोहन राय की समाधि का जीर्णोद्धार किया गया और ब्रिस्टल के एक खास हिस्से में उनकी मूर्ति भी लगाई गई।
Credit: google
ऐसे में अगर आप इस बार इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर घूमने जाएं तो इस जगह पर जाना बिल्कुल मत भूलें।
Credit: google
विषैली कुरीतियां जैसे सती प्रथा, बाल विवाह जब अपने चरम पर थे तब राजा राम मोहन राय ने खुलकर इसका विरोध किया और इसके खिलाफ कानून बनवाया।
Credit: google
Thanks For Reading!