जनवरी में घूमने के लिए राजस्थान की ये जगह हैं बेस्ट, आज ही ट्रैवल प्लान में करें शामिल

Medha Chawla

Dec 27, 2023

उदयपुर

उदयपुर को झीलों के शहर के रूप में जाना जाता है। हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी उदयपुर काफी फेमस है।

Credit: Canva

IRCTC Thailand PKG

​जैसलमेर

गोल्डन सिटी के रूप में फेमस जैसलमेर थार रेगिस्तान के किनारे पर स्थित एक सुंदर शहर है। जैसलमेर के फेमस जगहों में जैसलमेर किला सबसे ज्यादा खास है।​

Credit: Canva

​जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर राज्य में घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है। घूमने के लिए राजस्थान आना वाला हर शख्स यहां जरूर आता है।

Credit: Canva

जोधपुर

ब्लू सिटी के नाम से फेमस जोधपुर थार रेगिस्तान के किनारे पर स्थित है। जोधपुर किलों और मंदिरों से भरा पड़ा है।

Credit: Canva

पुष्कर

पुष्कर राजस्थान का एक पवित्र शहर है और ये अपने ब्रह्मा मंदिर और सालाना ऊंट मेले के लिए जाना जाता है।

Credit: Canva

रणथंभौर नेशनल पार्क

राजस्थान में घूमने की बढ़िया जगहों में रणथंभौर नेशनल पार्क भी है। रणथंभौर नेशनल पार्क बाघों को देखने के लिए पूरी दुनिया में फेमस है।

Credit: Canva

​चित्तौड़गढ़

सातवीं शताब्दी में बनाा चित्तौड़गढ़ किला भारत के सबसे बड़े किलों में से एक है। चित्तौड़गढ़ किला काफी बड़ा है।

Credit: Canva

बीकानेर

राजस्थान में आप घूमने के लिए आप बीकानेर भी जा सकते हैं। बीकानेर में रेगिस्तानी सफ़ारी भी काफी फेमस है।

Credit: Canva

माउंट आबू

राजस्थान का फेमस हिल स्टेशन माउंट आबू भी यहां घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: January में घूमने के लिए हिमाचल की ये जगह हैं सबसे सुंदर, जन्नत के होंगे दर्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें