Dec 2, 2024

सड़क किनारे मिल रही हैं गर्लफ्रेंड, कीमत सिर्फ 115 रुपये, टूरिस्ट की भीड़

prabhat sharma

यूनीक जगह

घूमने-फिरने के शौकीन लोग हमेशा किसी यूनीक जगह की तलाश में होते हैं जहां उन्हें थोड़ नया और हटकर अनुभव मिल सके।

Credit: istock

बनाएं गर्लफ्रेंड

हम आपको बताएंगे उस देश के बारे में जहां अगर आप यात्रा के लिए गए हों तो यहां आप पैसे देकर गर्लफ्रेंड बना सकते हैं।

Credit: istock

अनोखे देश की यात्रा

आपको इस अनोखे देश की यात्रा जरूर करना चाहिए जहां सड़क के किनारे कुछ पैसे देकर आपकी गर्लफ्रेंड बनाने की इच्छा पूरी हो जाएगी।

Credit: istock

चीन

इस देश का नाम चीन है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार इस देश में चल रहे इस अनोखे ट्रेंड ने पर्यटकों का ध्यान खींचा है।

Credit: istock

स्टॉल से खरीदो गर्लफ्रेंड

चीन में सड़क किनारे स्टॉल पर गर्लफ्रेंड मिल रही हैं। घूमने-फिरने से लेकर बातचीत करना या फिर मूवी देखने के लिए आप गर्लफ्रेंड किराए पर ले सकते हैं।

Credit: istock

इतनी है कीमत

रिपोर्ट के अनुसार गले लगना-एक युआन (11 रुपये), किस-10 युआन (115 रुपये) साथ में मूवी देखना- 15 युआन (150 रुपये) प्रति घंटे एक दिन की गर्लफ्रेंड-600 युआन (6,954 रुपये) देने होंगे।

Credit: istock

शर्त

यहां गर्लफ्रेंड बनाते वक्त शर्त ये है कि ना तो कोई इंटीमेट हो सकता है ना ही वक्त बीत जाने के बाद आप गर्लफ्रेंड से कोई कॉन्टेक्ट रख सकते हैं।

Credit: istock

उद्देश्य

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग किसी भी तरह का भावनात्मक जुड़ाव नहीं चाहते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ये बिजनेस फलफूल रहा है।

Credit: istock

पूरी होगी तलाश

ऐसे में इस बात की उम्मीद है कि अगर आप चीन की यात्रा कर रहे हैं तो शायद आपकी गर्लफ्रेंड की तलाश ही पूरी हो जाए।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: वाइल्ड लाइफ के हैं शौकीन? जन्नत है ये 10 जगह, रोमांच से भर जाएगी यात्रा