Dec 2, 2024
घूमने-फिरने के शौकीन लोग हमेशा किसी यूनीक जगह की तलाश में होते हैं जहां उन्हें थोड़ नया और हटकर अनुभव मिल सके।
Credit: istock
हम आपको बताएंगे उस देश के बारे में जहां अगर आप यात्रा के लिए गए हों तो यहां आप पैसे देकर गर्लफ्रेंड बना सकते हैं।
Credit: istock
आपको इस अनोखे देश की यात्रा जरूर करना चाहिए जहां सड़क के किनारे कुछ पैसे देकर आपकी गर्लफ्रेंड बनाने की इच्छा पूरी हो जाएगी।
Credit: istock
इस देश का नाम चीन है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार इस देश में चल रहे इस अनोखे ट्रेंड ने पर्यटकों का ध्यान खींचा है।
Credit: istock
चीन में सड़क किनारे स्टॉल पर गर्लफ्रेंड मिल रही हैं। घूमने-फिरने से लेकर बातचीत करना या फिर मूवी देखने के लिए आप गर्लफ्रेंड किराए पर ले सकते हैं।
Credit: istock
रिपोर्ट के अनुसार गले लगना-एक युआन (11 रुपये), किस-10 युआन (115 रुपये) साथ में मूवी देखना- 15 युआन (150 रुपये) प्रति घंटे एक दिन की गर्लफ्रेंड-600 युआन (6,954 रुपये) देने होंगे।
Credit: istock
यहां गर्लफ्रेंड बनाते वक्त शर्त ये है कि ना तो कोई इंटीमेट हो सकता है ना ही वक्त बीत जाने के बाद आप गर्लफ्रेंड से कोई कॉन्टेक्ट रख सकते हैं।
Credit: istock
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग किसी भी तरह का भावनात्मक जुड़ाव नहीं चाहते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ये बिजनेस फलफूल रहा है।
Credit: istock
ऐसे में इस बात की उम्मीद है कि अगर आप चीन की यात्रा कर रहे हैं तो शायद आपकी गर्लफ्रेंड की तलाश ही पूरी हो जाए।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More