Nov 2, 2024
ऋषिकेश तो आप कई बार घूमने गए होगे और लौटकर वापस भी आ गए होगे। लेकिन, क्या आपको पता है कि इसके बेहद पास एक स्वर्ग जैसी जगह है।
Credit: istock
इस बार जब आप ऋषिकेश जाएं तो प्रकृति की गोद में 2 पल बिताने के लिए इस जगह जरूर जाएं। ये हिल स्टेशन ऋषिकेश के बेहद पास है।
Credit: istock
प्यारा सा हिल स्टेशन कानाताल हरे-भरे जंगल, शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा मेल है। यहां का माहौल आपको दीवाना बना देगा।
Credit: istock
बर्फ से ढके पहाड़ आपका दिल जीत लेंगे। यहां की स्थानीय संस्कृति काफी अनूठी है वहीं यहां के लोग काफी ज्यादा मिलनसार हैं।
Credit: istock
अगर आप शांतिपूर्ण वातावरण की तलाश कर रहे हैं तो फिर कानाताल आपके लिए बेस्ट लोकेशन है। एकांत और शांति यहां कूट-कूटकर भरी है।
Credit: istock
ट्रैकिंग से लेकर कैंपिंग तक आप हर वो चीज यहां कर सकते हैं जो आपका दिन बना दे। ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी बेस्ट है।
Credit: istock
कानाताल हिल स्टेशन ऋषिकेश से महज 73.3 किलोमीटर दूर है। NH 34 मार्ग से 2 घंटे के सफर में यहां आराम से पहुंचा जा सकता है।
Credit: istock
अगर आप ट्रेन से कानाताल पहुंचना चाहते हो तो आपको देहरादून रेलवे स्टेशन आना होगा। यहां से बस या टैक्सी द्वारा आप कानाताल पहुंच सकते हो।
Credit: istock
हम आपको कानाताल सड़क मार्ग से ही जाने की सलाह देंगे क्योंकि इस दौरान आप रास्ते की सुंदरता का आनंद ले सकते हो।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More