Apr 05, 2025
चिलचिलाती गर्मी में ज्यादातर पर्यटक ऋषिकेश जाते हैं। अगर आप ऋषिकेश जाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन भीड़ की समस्या आपको सता रही है तो चिंता की कोई बात नहीं है।
Credit: Istock
ऋषिकेश से तकरीबन 70 किलोमीटर की दूरी पर ऐसा हिल स्टेशन है जहां आपको भीड़ और गर्मी दोनों से ही छुटकारा मिल जाएगा।
Credit: Istock
उत्तराखंड का दिल कहा जाने वाला धनोल्टी हिल स्टेशन पृथ्वी पर स्वर्ग है जो ऋषिकेश से सिर्फ 2 घंटे की दूरी पर स्थित है।
Credit: Istock
रॉक क्लिंबिंग से लेकर माउंटेन बाइकिंग तमाम तरह की साहसिक गतिविधियां धनोल्टी में की जा सकती है।
Credit: Istock
अगर आपको ट्रैकिंग पसंद है तो फिर आप यहां ट्रैक करके माता सती को समर्पित सुरकंडा देवी मंदिर जा सकते हैं।
Credit: Istock
धनोल्टी की यात्रा के दौरान आप इको पार्क जाना मत भूलें यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य देखते ही बनता है।
Credit: Istock
अगर आप फूडी हैं तो फिर यहां गढ़वाली डिसेज जैसे आलू के गुटके और काफुली आपका दिन बना सकते हैं।
Credit: Istock
धनोल्टी एडवेंचर पार्क का सीधा मतलब आश्चर्यजनक हिमालय दृश्य, अल्पाइन वन, ठंडी हवा, सेब के बगीचे और हरी घास के मैदान से है।
Credit: Istock
धनोल्टी में खाने-पीने के अलावा रहने का खर्चा भी काफी कम है। यहां सस्ते में हॉस्टल कैंप वगैराह मिल जाते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स