Nov 29, 2024

कोलकाता टू लंदन, शायद आपके दादा जी ने किया हो बस से ये अनोखा सफर

prabhat sharma

हैरान कर देगी कहानी

अगर आप बस से दिल्ली टू मनाली तक का सफर कमर तोड़ने वाला मानते हैं तो ये कहानी आपको हैरान कर देगी।

Credit: facebook

लंदन-कोलकाता बस सेवा

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कुछ दशक पहले, ब्रिटेन में लंदन से भारत में हमारे अपने कोलकाता तक एक बस चलती थी। ये अल्बर्ट बस के नाम से मशहूर थी।

Credit: facebook

रोमांचक यात्रा

लंदन-कलकत्ता बस सेवा 50 दिन की रोमांचक यात्रा के दौरान सड़क यात्रा पर 33,000 किलोमीटर की दूरी तय करती थी जिसका किराया उस समय लगभग 145 पाउंड होता था।

Credit: facebook

हिप्पी रूट

यह बस सेवा 1950 से 1970 के दशक तक संचालित होती थी। इसे प्रसिद्ध रूप से हिप्पी रूट कहा जाता था।

Credit: facebook

अल्बर्ट ट्रैवल की उपज

यह बस सेवा ब्रिटिश कंपनी अल्बर्ट ट्रैवल के दिमाग की उपज थी जिसका लक्ष्य बहुत अलग नजर आ रही दुनिया को जोड़ने का विचार था।

Credit: facebook

1957 में चली थी बस

इस बस ने 15 अप्रैल, 1957 को अपनी पहली यात्रा की और 5 जून को कोलकाता पहुंची। ये यात्रा 50 दिनों तक चली थी।

Credit: facebook

तमाम सुविधाओं से लैस थी बस

ये बस नॉर्मल बस नहीं थी बल्कि बहुत सारी सुविधाएं जैसे पढ़ने की सुविधाएं, यात्रियों के लिए अलग-अलग स्लीपिंग बंक, पंखे से चलने वाले हीटर, रसोईघर रेडियो और संगीत प्रणाली इस बस में थे।

Credit: facebook

यात्रा का कार्यक्रम

यात्रियों को भारत के प्रतिष्ठित स्थलों जैसे वाराणसी और ताज महल घुमाया जाएगा। इसके अतिरिक्त आप तेहरान, साल्ज़बर्ग, काबुल, इस्तांबुल और वियना जैसे शहरों में भी खरीदारी के लिए उतर सकते थे।

Credit: facebook

1970 में हुई ठप्प

1970 के दशक में मुख्य रूप से भू-राजनीतिक तनाव और वाणिज्यिक हवाई यात्रा के बढ़ने के कारण बस सेवा को बंद करने का फैसला किया गया।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: हनीमून के लिए जाना है विदेश, बिना वीजा के भी स्‍वागत को तैयार हैं ये देश