Oct 22, 2024

रुद्रपुर से 48 मिनट दूर है ये स्वर्ग जैसी जगह, खूबसूरती ऐसी चांद भी लगेगा फीका

prabhat sharma

सुकून के पल

अगर आप भागम-भाग भरी जिंदगी से थोड़ा सा रिलेक्स मोड में आना चाहते हैं तो आपको रुद्रपुर के पास बसे इस पहाड़ी क्षेत्र में जरूर जाना चाहिए।

Credit: Istock

हल्द्वानी

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित पहाड़ी क्षेत्र हल्द्वानी की यात्रा आपको मंत्रमुग्ध करने के साथ ही शांति के 2 पल भी बिताने का अवसर देगी।

Credit: istock

कम भीड़-भाड़ वाली जगह

पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण हल्द्वानी की खूबसूरती काफी निराली लगती है। वहीं कम भीड़-भाड़ होने की वजह से यहां आप अच्छे से टाइम स्पेंड कर पाएंगे।

Credit: istock

हिलटॉप

हल्द्वानी और आसपास के पहाड़ों का मनोरम दृश्य देखने के लिए हिलटॉप पर जरूर जाएं। यहां से आपको शहर का अनोखा ही नजारा देखने को मिलेगा।

Credit: istock

खुरपाताल

बोटिंग करने के साथ-साथ अगर आपको प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेना है तो खुरपाताल जाना ना भूलें। ये एक शांत और मनोरम झील है।

Credit: istock

एडवेंचर एक्टिविटी

यहां पर टूरिस्ट तमाम तरह की एडवेंचर एक्टिविटी में भी शिरकत कर सकते हैं। यहां की एडवेंचर एक्टिविटी पर्यटकों को काफी लुभाती है।

Credit: istock

एक्सप्लोर करें वन

यहां आसपास हरियाली से भरे जंगल भी मौजूद हैं जहां जाकर आप अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Credit: istock

देवदार के घने पेड़

हल्द्वानी का सबसे प्रमुख आकर्षण देवदार के घने पेड़ हैं। ये जगह चारों ओर से देवदार के घने और खूबसूरत पेड़ों से घिरी हुई है।

Credit: istock

रुद्रपुर से बेहद पास है हल्द्वानी

रुद्रपुर से हल्द्वानी की दूरी 32 किलोमीटर है जिसे बड़े ही आसानी से टैक्सी या निजी वाहन द्वारा 1 घंटे या उससे भी कम समय में तय किया जा सकता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: 'कहीं चाहिए पासपोर्ट तो कहीं...', भारत के 6 अजब-गजब रेलवे स्टेशन