मैसूर की वो जगह जिसने 25 साल के लड़के को बना दिया सद्गुरु, पृथ्वी पर बसा है साक्षात स्वर्ग

prabhat sharma

Sep 13, 2024

सद्गुरु ने आत्मज्ञान को बताया है सबसे बड़ा धन

सद्गुरु ने कहा है कि मनुष्य के लिए इस पृथ्वी पर आत्मज्ञान से बड़ा कुछ नहीं है। सद्गुरु से जुड़ा वो भी किस्सा है जब उन्हें आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई थी।

Credit: instagram

मैसूर के चामुंडी हिल में हुआ था चमत्कार

सद्गुरु जब 25 साल के थे तब 23 सिंतबर दिन वो मैसूर में स्थित चामुंडी हिल गए थे। ये ही वो पल बना जिसने एक 25 साल के लड़के को जगदगुरु यानी सद्गुरु बना दिया।

Credit: instagram

सद्गुरु को हुआ आत्मबोध

सद्गुरु चामुंडी हिल पर जाकर पर्वत के ऊंचे हिस्से पर जाकर बैठे और आंखें बंद कर ली। धीरे-धीरे वो ध्यान की उस अवस्था में पहुंच गए जिसने उन्हें आत्मबोध करा दिया।

Credit: instagram

सद्गुरु ने जिक्र किया था उस पल का

सद्गुरु ने खुद इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि उस पल उन्हें ऐसा एहसास हुआ कि मानो वो प्रकृति के साथ एक हो गए हों। सद्गुरु ने बताया कि वो इस अवस्था में काफी टाइम तक रहे थे।

Credit: instagram

कैसे पहुंचे चामुंडी हिल

अगर आप चामुंडी हिल तक जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप 1,008 कदम की चढ़ाई करके उस चोटी पर पहुंच सकेंगे।

Credit: instagram

मैसूर से पहुंचे चामुंडी हिल

मैसूर केंद्र से लगभग 13 किलोमीटर दूर चामुंडी हिल स्थित है। मैसूर से चामुंडी हिल जाने के लिए आप टैक्सी या ऑटो-रिक्शा का प्रयोग कर सकते हैं।

Credit: instagram

ट्रेन या फ्लाइट से पहुंचे चामुंडी हिल

चामुंडी हिल से जुड़ा निकटतम रेलवे स्टेशन मैसूर रेलवे स्टेशन है। इस हिल से जुड़ा निकटतम एयरपोर्ट मैसूर एयरपोर्ट है इसकी शहर से दूरी लगभग 15 किलोमीटर है।

Credit: instagram

देश ही नहीं विदेश में भी हैं सद्गुरु को सुनने वाले

सद्गुरु को केवल आध्यत्मिक गुरू कहना ठीक नहीं है। सद्गुरु ने ध्यान की नई-नई प्रकार की विधियों द्वारा लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। सद्गुरु को सुनने वाले भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं।

Credit: instagram

सद्गुरु से मिलने के लिए जाएं यहां

अगर आप सद्गुरु से मिलने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित ईशा योग केंद्र जाना होगा। यहां पर ध्यान के सेशन्स होते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का मलेशिया कहलाता है ये हिल स्टेशन, धरती पर दिख जाते हैं स्वर्ग के नजारे

ऐसी और स्टोरीज देखें