ढलते सूरज तले सस्ते में घूम आए यहां, सुहाना की तरह आप भी करें यहां मस्ती

Mar 07, 2025

ढलते सूरज तले सस्ते में घूम आए यहां, सुहाना की तरह आप भी करें यहां मस्ती

prabhat sharma
​बाली में सुहाना​

​​बाली में सुहाना​​



बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की बेटी सुहाना इन दिनों इंडोनेशिया के बाली में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।

Credit: Istock

​पोस्ट की तस्वीरें​

​​पोस्ट की तस्वीरें​​


सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर अपने बाली ट्रिप की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जो आपको इस खूबसूरत द्वीप में यात्रा करने पर मजबूर कर देंगी।

Credit: Istock

​खूबसूरत बाली​

​​खूबसूरत बाली​​

सुहाना ने शेयर किए गए पोस्ट में सूर्यास्त से लेकर वॉटरफॉल तक की झलकियां दिखाई है। जो आपको बाली की खूबसूरती से परिचित कराएगा।

Credit: Istock

​​दोस्त के साथ पहुंची बाली​​


सुहाना अपनी दोस्त जैस्मीन के साथ बाली में हसीन वादियों की सैर कर रही हैं। रेजॉर्ट ने सुहाना के लिए वेलकम नोट भी लिखा है।

Credit: Istock

You may also like

भारत में कहां-कहां लायन सफारी कर सकते है...
विदेश में भी फेमस है भारत की ये जगह, खूब...

​​समंदर किनारे एन्जॉय करती दिखीं​​


तस्वीरें में सुहाना को समंदर किनारे एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है। सुहाना ने दो सॉफ्ट टॉय की तस्वीर भी शेयर की है।

Credit: Istock

​​प्रमुख पर्यटन स्थल​​


बाली एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता, समुद्र तटों और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है।

Credit: Istock

​​खूबसूरत समुद्र तट​​


कुटा, सेमिन्याक, जिम्बारन, और नुसा दुआ जैसे शानदार बीच बाली में मौजूद हैं जहां आप यात्रा के लिए जा सकते हैं।

Credit: Istock

​​संस्कृति और कला​​


पारंपरिक कला को करीब से जानने के लिए भी आप बाली की यात्रा कर सकते हैं। बाली की संस्कृति अनूठी है।

Credit: Istock

​​वाटरफॉल और प्राकृतिक पूल​​


तेगनुंगन वाटरफॉल, गिटगिट वाटरफॉल, और सिकुम्पुल वाटरफॉल की यात्रा आप कर सकते हैं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कहां-कहां लायन सफारी कर सकते हैं, ये हैं वो जगह

ऐसी और स्टोरीज देखें