Dec 19, 2024

घूम आओ भारत के इस राज्य, जहां बिना ट्रेन के पहुंचते हैं लाखों लोग, पर्यटकों की रहती है भीड़

prabhat sharma

कल्पना करना मुश्किल

इस बात के बारे में कल्पना कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि आज के टाइम में भी भारत में ऐसा राज्य है जहां रेलवे स्टेशन नहीं है।

Credit: istock

पर्यटकों की भीड़

हिमालय की गोद में बसे इस खूबसूरत राज्य में एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है लेकिन फिर भी यहां घूमने के लिए पर्यटकों की भीड़ रहती है।

Credit: istock

सिक्किम

हम बात कर रहे हैं सिक्किम राज्य की जहां रेलवे का नेटवर्क अभी तक नहीं पहुंच पाया है।

Credit: istock

ये है वजह

ऊंची-ऊंची पहाड़ियां और दुर्गम परिदृश्य सिक्किम में रेलवे स्टेशन ना होने के पीछे की वजह है।

Credit: istock

संवेदनशील क्षेत्र

सिक्किम कई जानवरों का घर होने के चलते संवेदनशील क्षेत्र में आता है। ऐसे में वहां रेलवे नेटवर्क की स्थापना होना पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है।

Credit: istock

पर्यटन स्थल

चंगू झील, युमथांग वैली, लाचुंग, गंगटोक, नाथुला दर्रा और कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान यहां प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

Credit: istock

शांति में बिताए 2 पल

भीड़भाड़ से दूर शांति में 2 पल बिताने के लिए भी आप सिक्किम का रुख कर सकते हैं।

Credit: istock

कैसे पहुंचे सिक्किम

अगर आप सिक्किम जाने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें NH10 एकमात्र सड़क है जो सिक्किम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है।

Credit: istock

ये है रास्ता

यहां ट्रेन से पहुंचने के लिए आपको बंगाल के सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा इसके बाद बस या टैक्सी से सिक्किम पहुंच सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: शिमला मनाली की भीड़ से लग रहा है डर, बर्फबारी देखने पहुंच जाओ इस हिल स्टेशन