Dec 2, 2024
ये एक रोमांचक अनुभव है जिसमें हद से ज्यादा ऊंचाई से व्यक्ति विमान से कूदता है और फिर पैराशूट के सहारे जमीन पर लैंड करता है।
Credit: istock
मध्य प्रदेश उज्जैन जिले में अपने स्काईडाइविंग फेस्टिवल के रोमांचक चौथे संस्करण की मेजबानी कर रहा है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
Credit: istock
ये रोमांच से भरा कार्यक्रम 9 फरवरी, 2025 तक चलेगा जिसमें 10 हजार फीट की ऊंचाई से महाकाल शहर के आश्चर्यजनक दृश्यों का आनंद लेने का मौका है।
Credit: istock
स्काईडाइविंग का अनुभव अत्यधिक प्रशिक्षित और अनुभवी स्काइडाइवरों के नेतृत्व में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
Credit: istock
पिछले तीन संस्करणों के हिट होने के बाद इस वर्ष का संस्करण और भी बड़ा और ज्यादा हिट होने की आशा से लॉन्च किया गया है।
Credit: istock
दताना हवाई पट्टी पर इसका आयोजन हो रहा है। जहां प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच इसे आयोजित किया जाता है।
Credit: istock
स्काईडाइविंग के लिए www.skyhighindia.com के माध्यम से आप अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।
Credit: istock
18 - 60 आयु सीमा है और वजन सीमा 90 किलो है। 16-18 वर्ष की आयु के किसी भी व्यक्ति के लिए, माता-पिता की सहमति प्रपत्र लाना अनिवार्य है।
Credit: istock
स्काईडाइविंग का लुत्फ उठाने के लिए आपको 29,999 रुपए का भुगतान करना होगा। इस गतिविधि की कुल अवधि 2 घंटे है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More