Dec 2, 2024

दुबई नहीं उज्जैन में करो स्काईडाइविंग, छूमंतर हो जाएगा मौत का डर

prabhat sharma

स्काईडाइविंग

ये एक रोमांचक अनुभव है जिसमें हद से ज्यादा ऊंचाई से व्यक्ति विमान से कूदता है और फिर पैराशूट के सहारे जमीन पर लैंड करता है।

Credit: istock

115₹ में किस 11₹ में लगो गले

उज्जैन में स्काईडाइविंग

मध्य प्रदेश उज्जैन जिले में अपने स्काईडाइविंग फेस्टिवल के रोमांचक चौथे संस्करण की मेजबानी कर रहा है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Credit: istock

लड़कियों से भरा हुआ देश

3 महीने तक चलेगा कार्यक्रम

ये रोमांच से भरा कार्यक्रम 9 फरवरी, 2025 तक चलेगा जिसमें 10 हजार फीट की ऊंचाई से महाकाल शहर के आश्चर्यजनक दृश्यों का आनंद लेने का मौका है।

Credit: istock

चिंता की नहीं है बात

स्काईडाइविंग का अनुभव अत्यधिक प्रशिक्षित और अनुभवी स्काइडाइवरों के नेतृत्व में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

Credit: istock

सफलता की है उम्मीद

पिछले तीन संस्करणों के हिट होने के बाद इस वर्ष का संस्करण और भी बड़ा और ज्यादा हिट होने की आशा से लॉन्च किया गया है।

Credit: istock

लोकेशन

दताना हवाई पट्टी पर इसका आयोजन हो रहा है। जहां प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच इसे आयोजित किया जाता है।

Credit: istock

बुकिंग

स्काईडाइविंग के लिए www.skyhighindia.com के माध्यम से आप अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।

Credit: istock

आयु सीमा

18 - 60 आयु सीमा है और वजन सीमा 90 किलो है। 16-18 वर्ष की आयु के किसी भी व्यक्ति के लिए, माता-पिता की सहमति प्रपत्र लाना अनिवार्य है।

Credit: istock

किराया

स्काईडाइविंग का लुत्फ उठाने के लिए आपको 29,999 रुपए का भुगतान करना होगा। इस गतिविधि की कुल अवधि 2 घंटे है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: हिमाचल की भीड़भाड़ से है बचना? घूम और UP के इन 5 हिल स्टेशन