Dec 24, 2024
बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए दिल्ली एनसीआर से ज्यादातर लोग शिमला, मनाली की ओर जा रहे हैं।
Credit: istock
इस बारे में बेहद कम लोग जानते होंगे कि दिल्ली के पास ही एक खूबसूरत जगह है जहां बंपर बर्फबारी हुई है।
Credit: istock
आलम ये है कि इस जगह पर इतनी ज्यादा बर्फबारी देखी जा रही है कि इसके सामने शिमला-मनाली भी फेल है।
Credit: istock
हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के हिल स्टेशन चकराता की जहां इन दिनों जमकर बर्फबारी देखने को मिल रही है।
Credit: istock
चकराता में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। बर्फबारी के चलते वहां ठंडक भी काफी ज्यादा बढ़ गई है।
Credit: istock
चकराता में लोहारी, लोखंडी के अलावा मोईला, देवबन, कोटी कनासर क्षेत्र में भी बंपर बर्फबारी देखने को मिल रही है।
Credit: istock
बर्फबारी के चलते चकराता में पहाड़ की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। ये नजारा बेहद ही मनमोहक है।
Credit: istock
हरे-भरे जंगल और बर्फ से ढके पहाड़ों के दीदार के अलावा चकराता में आप ट्रैकिंग और एडवेंचर का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
Credit: istock
दिल्ली से चकराता की दूरी तकरीबन 300 किलोमीटर है। दिल्ली से देहरादून के लिए बस, ट्रेन या फ्लाइट का चयन करें फिर वहां से चकराता जाएं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More