Dec 24, 2024

शिमला-मनाली छोड़िए, दिल्ली के पास बंपर बर्फबारी के लिए यहां पहुंच जाओ

prabhat sharma

शिमला-मनाली का ट्रेंड

बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए दिल्ली एनसीआर से ज्यादातर लोग शिमला, मनाली की ओर जा रहे हैं।

Credit: istock

दिल्ली के पास बर्फबारी

इस बारे में बेहद कम लोग जानते होंगे कि दिल्‍ली के पास ही एक खूबसूरत जगह है जहां बंपर बर्फबारी हुई है।

Credit: istock

शिमला-मनाली फेल

आलम ये है कि इस जगह पर इतनी ज्यादा बर्फबारी देखी जा रही है कि इसके सामने शिमला-मनाली भी फेल है।

Credit: istock

चकराता

हम बात कर रहे हैं उत्‍तराखंड के हिल स्टेशन चकराता की जहां इन दिनों जमकर बर्फबारी देखने को मिल रही है।

Credit: istock

बदला मौसम का मिजाज

चकराता में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। बर्फबारी के चलते वहां ठंडक भी काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Credit: istock

इन जगहों पर बर्फबारी

चकराता में लोहारी, लोखंडी के अलावा मोईला, देवबन, कोटी कनासर क्षेत्र में भी बंपर बर्फबारी देखने को मिल रही है।

Credit: istock

खूबसूरत नजारा

बर्फबारी के चलते चकराता में पहाड़ की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। ये नजारा बेहद ही मनमोहक है।

Credit: istock

ट्रैकिंग और एडवेंचर

हरे-भरे जंगल और बर्फ से ढके पहाड़ों के दीदार के अलावा चकराता में आप ट्रैकिंग और एडवेंचर का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

Credit: istock

चकराता की यात्रा

दिल्ली से चकराता की दूरी तकरीबन 300 किलोमीटर है। दिल्ली से देहरादून के लिए बस, ट्रेन या फ्लाइट का चयन करें फिर वहां से चकराता जाएं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: 'मनाली से बहुत आगे हिमालय के बीचो बीच...', मरने से पहले यहां जाना चाहते हैं रणवीर सिंह