Dec 19, 2024

राजस्थान में भी हो रही है बर्फबारी, दौड़ते हुए जा रहे हैं टूरिस्ट

prabhat sharma

राजस्थान में बर्फबारी

राजस्थान का नाम सुनते ही मन में पहला ख्याल रेत और गर्मी का ही आता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि राजस्थान में भी बर्फबारी हो रही है।

Credit: istock

कड़ाके की ठंड

आज हम आपको राजस्थान के जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है।

Credit: istock

माउंट आबू

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू गर्मी से राहत पाने के साथ ही बर्फबारी देखने के लिए भी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बन गया है।

Credit: istock

बेहद ठंडा मौसम

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार इस वक्त माउंट आबू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्द हवाओं का टूरिस्ट भरपूर मजा उठा रहे हैं।

Credit: istock

बर्फबारी का उठाएं लुत्फ

माउंट आबू में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है जिसका मजा लेने के लिए पर्यटक इस हिल स्टेशन की यात्रा कर रहे हैं।

Credit: istock

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर

प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ये जगह ट्रैकिंग और फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए भी जन्नत से कम नहीं है।

Credit: istock

पर्यटन स्थल

दिलवाड़ा मंदिर, अरावली पहाड़ी में स्थित नक्की झील, सनसेट पॉइंट, गुरु शिखर, अचलगढ़ किला यहां आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Credit: istock

कैसे पहुंचे माउंट आबू

नेशनल हाईवे 14 से माउंट आबू सिर्फ 24 किलोमीटर दूर है। माउंट आबू रोड मुख्य शहर से सिर्फ 28 किलोमीटर दूरी पर रेलवे स्टेशन है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: घूमने के साथ ही यहां आपको मिलेगा शाही ठाठ बाट, पृथ्वीराज चौहान से जुड़ी है जगह