Dec 26, 2024
नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए सबसे ज्यादा टूरिस्ट शिमला जाना पसंद करते हैं।
Credit: istock
सर्दियों में शिमला विंटर वंडरलैंड में बदल जाता है जिसके चलते वहां पार्टी वाली वाइब आती है।
Credit: istock
नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए अगर आप इस बार शिमला का रुख करते हैं तो फिर इस बार आपको एक शानदार गिफ्ट मिलने वाला है।
Credit: istock
पर्यटकों के लिए खुशखबरी है स्पेशल हॉलिडे ट्रेन कालका-शिमला शुरू हो चुकी है जिसके बारे में जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे।
Credit: istock
आपको बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत इसी शुक्रवार से हुई है जिसमें पहले दिन 75 टूरिस्ट बैठकर शिमला गए थे।
Credit: istock
इस ट्रेन में 2 जनरल डिब्बों को मिलाकर कुल 7 डिब्बे हैं। जनरल डिब्बे में प्रति व्यक्ति किराया केवल 75 रुपए ही है।
Credit: istock
आपका सफर बेहद रोमांचक होगा क्योंकि कालका-शिमला रेल लाइन में 103 सुरंगे और छोटे-बड़े पुल पड़ेगें जो अपने आप में एक मनमोहक नजारा है।
Credit: istock
ये स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी तक चलेगी। सुबह 8:05 बजे ये ट्रेन कालका से शुरू होकर दोपहर 1:40 बजे शिमला पहुंचाती है।
Credit: istock
कालका रेलवे स्टेशन शिमला के निकटतम रेलवे स्टेशन है। यहां पहुंचकर आप इस मजेदार सफर का आनंद ले सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More