Dec 26, 2024

फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, सिर्फ 75 रुपए में घूमें शिमला

prabhat sharma

फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन

नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए सबसे ज्यादा टूरिस्ट शिमला जाना पसंद करते हैं।

Credit: istock

पार्टी वाइब

सर्दियों में शिमला विंटर वंडरलैंड में बदल जाता है जिसके चलते वहां पार्टी वाली वाइब आती है।

Credit: istock

न्यू ईयर गिफ्ट

नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए अगर आप इस बार शिमला का रुख करते हैं तो फिर इस बार आपको एक शानदार गिफ्ट मिलने वाला है।

Credit: istock

खुशखबरी

पर्यटकों के लिए खुशखबरी है स्पेशल हॉलिडे ट्रेन कालका-शिमला शुरू हो चुकी है जिसके बारे में जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे।

Credit: istock

75 यात्रियों ने किया सफर

आपको बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत इसी शुक्रवार से हुई है जिसमें पहले दिन 75 टूरिस्ट बैठकर शिमला गए थे।

Credit: istock

इतना है खर्चा

इस ट्रेन में 2 जनरल डिब्बों को मिलाकर कुल 7 डिब्बे हैं। जनरल डिब्बे में प्रति व्यक्ति किराया केवल 75 रुपए ही है।

Credit: istock

रोमांचक होगी यात्रा

आपका सफर बेहद रोमांचक होगा क्योंकि कालका-शिमला रेल लाइन में 103 सुरंगे और छोटे-बड़े पुल पड़ेगें जो अपने आप में एक मनमोहक नजारा है।

Credit: istock

लास्ट डेट

ये स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी तक चलेगी। सुबह 8:05 बजे ये ट्रेन कालका से शुरू होकर दोपहर 1:40 बजे शिमला पहुंचाती है।

Credit: istock

कैसे पहुंचे शिमला

कालका रेलवे स्टेशन शिमला के निकटतम रेलवे स्टेशन है। यहां पहुंचकर आप इस मजेदार सफर का आनंद ले सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: गोवा में छुपी हैं ये 8 जगहें, जो आपने न देखी होंगी न सुनी होंगी