Mar 19, 2024
कश्मीर की घाटी में सर्दियां खत्म होने को हैं और इसी के साथ बहार के मौसम ने दस्तक दे दी है। यहां मार्च के महीने से ही मौसम बदल जाता है।
Credit: canva
श्रीनगर के डाउनटाउन के रैनावाड़ी इलाके में स्थित फेमस बादामबाड़ी में लगे बादाम के सैकड़ों पेड़ों पर फूलों की कोपलें फूटने लगी हैं।
Credit: canva
मौसम सही रहा तो कुछ दिनों में यह कोपलें अपनी गुलाबी बहार के साथ पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हो जाती है। ये पूरा नजारा स्वर्ग से भी सुंदर होता है।
Credit: canva
डल झील, ट्यूलिप गार्डन, मुगल गार्डन तो यहां आने वाले पयर्टकों की पहली पसंद होते हैं, लेकिन हर साल मार्च में बदामबाड़ी में लगे बादाम के पेड़ों की मनोहारी दृश्य देखने के लिए पर्यटकों का तांता लगा रहता है।
Credit: canva
इस पर्यटन स्थल की तरफ पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। सर्दियों का मौसम समाप्त होते ही वादी में बादाम के फूल भी खिलने लगते हैं।
Credit: canva
कश्मीर घाटी में अच्छा विंटर सीजन के गुजरने के बाद अब वसंत में भी अधिक से अधिक सैलानियों के आगमन की उम्मीद है, क्योंकि ट्रैवल एजेंटों को आगामी महीनों के लिए काफी बुकिंग मिल रही हैं।
Credit: canva
अब कश्मीर के ट्रैवल एजेंट वसंत के लिए बुकिंग में व्यस्त हैं। सैलानियों के स्वागत के लिए बदामबाड़ी में फूल खिल गए हैं।
Credit: canva
एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन भी खिलने के लिए तैयार है। यहां 73 किस्मों के 17 लाख ब्लब लगाए गए हैं।
Credit: canva
पारंपरिक रूप से वसंत ऋतु को कश्मीर की यात्रा के लिए सबसे अच्छे समय में से एक माना जाता है, क्योंकि इस क्षेत्र की हरीभरी घाटियों में ट्यूलिप, बादाम के फूल और जीवंत जंगली फूलों के खिलने के साथ एक लुभावना परिवर्तन होता है।
Credit: canva
Thanks For Reading!