Nov 13, 2024

गरीब के कट जाते हैं 300 रुपए, ट्रेन से मत ले जाना तौलिया चादर

prabhat sharma

ट्रेन ट्रैवल

भारत में यात्रा करने का सबसे अच्छा और सस्ता विकल्प ट्रेन है। हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो इस बात को बिल्कुल ना भूलें।

Credit: canva

जाने-अनजाने में गलती

ट्रेन में यात्रा के दौरान कुछ लोगों से जानकर या अनजाने में कुछ ऐसी गलती हो जाती है जिसका नुकसान किसी और को भुगतना पड़ता है।

Credit: canva

चादर-तकिए गायब

यात्रा के दौरान अक्सर ये देखा गया है कि मजे-मजे में ही सही ट्रेन की बोगी से कुछ लोग चादर-तकिए गायब कर देते हैं।

Credit: canva

नहीं होती है जानकारी

इस बात की कम लोगों को जानकारी है कि इसका नुकसान भारतीय रेलवे को नहीं बल्कि वहां के आम कर्मचारी को होता है।

Credit: canva

कर्मचारी उठाता है खामियाजा

यात्रा के बाद हर कोच से चादर, तकिए, तौलिया कलेक्ट किए जाते हैं। इस दौरान अगर एक भी सामान कम होता है तो इसकी गाज कर्मचारी पर गिरती है।

Credit: canva

वायरल हो रहा है वीडियो

फेमस ट्रैवल ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रेलवे का कर्मचारी उसे अपनी व्यथा सुनाते हुए दिख रहा है।

Credit: canva

कट जाते हैं पैसे

रेलवे के कर्मचारी ने बताया कि अगर एक भी चादर या तकिए का कवर कम होता है तो फिर उसकी दिहाड़ी से 300 रुपए काट लिए जाते हैं।

Credit: canva

पगार में कटौती

रेलवे कर्मचारी ने ये भी बताया कि हर बार ट्रेन से कुछ ना कुछ गायब रहता है। सामान जितना कम होगा उनकी दिहाड़ी काटकर ही पैसा वसूला जाता है।

Credit: canva

कम होता है वेतन

कर्मचारी ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें इस काम के लिए 5 दिन में 2 हजार रुपए का मेहनताना ही मिलता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: प्री-वेडिंग शूट के लिए लखनऊ में बेस्ट 7 जगह, कम पैसों में करो जुगाड़