Dec 9, 2024
22 साल के युवा भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Credit: istock
यशस्वी जायसवाल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां गांव से आते हैं।
Credit: istock
सुंदरता के साथ-साथ सुरियावां में बेहद शांति भी है जहां आपको लाइफ में कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए।
Credit: istock
सुरियावां जाकर आपको पूरी तरह से प्रकृति से जुड़ाव मालूम होगा जो गांवों के पारंपरिक जीवन के लिए जाना जाता है।
Credit: istock
हरे-भरे खेतों और नदियों से घिरे इस इलाके में आप शोरगुल से दूर ग्रामीण जीवन को पूरी तरह से जी सकते हैं।
Credit: istock
सुरियावां के आसपास के क्षेत्रों में कई प्राचीन धार्मिक स्थल हैं जहां जाकर आप खुदको आध्यत्मिकता से जोड़ सकते हैं।
Credit: istock
संगीत, नृत्य और लोक कला का आनंद उठाने के साथ ही यहां आपको स्थानीय संस्कृति देखने को मिल जाएगी।
Credit: istock
भदोही से सुरियावां तकरीबन 15 किलोमीटर दूर है जहां आप निजी वाहन या फिर टैक्सी के माध्यम से पहुंच सकते हैं।
Credit: istock
अगर आप ट्रेन के माध्यम से यहां पहुंचना चाहते हैं तो भदोही रेलवे स्टेशन यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More