Dec 9, 2024

घूम आओ यशस्वी जायसवाल के गांव, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फीका

prabhat sharma

यशस्वी जायसवाल

22 साल के युवा भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Credit: istock

देखो पृथ्वी शॉ का शीशमहल

जन्मस्थान

यशस्वी जायसवाल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां गांव से आते हैं।

Credit: istock

रेत के बीच मयंक यादव का गांव

शांति और सुंदरता का संगम

सुंदरता के साथ-साथ सुरियावां में बेहद शांति भी है जहां आपको लाइफ में कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए।

Credit: istock

प्रकृति से जुड़ाव

सुरियावां जाकर आपको पूरी तरह से प्रकृति से जुड़ाव मालूम होगा जो गांवों के पारंपरिक जीवन के लिए जाना जाता है।

Credit: istock

ग्रामीण जीवन

हरे-भरे खेतों और नदियों से घिरे इस इलाके में आप शोरगुल से दूर ग्रामीण जीवन को पूरी तरह से जी सकते हैं।

Credit: istock

धार्मिक स्थल

सुरियावां के आसपास के क्षेत्रों में कई प्राचीन धार्मिक स्थल हैं जहां जाकर आप खुदको आध्यत्मिकता से जोड़ सकते हैं।

Credit: istock

स्थानीय संस्कृति

संगीत, नृत्य और लोक कला का आनंद उठाने के साथ ही यहां आपको स्थानीय संस्कृति देखने को मिल जाएगी।

Credit: istock

भदोही से दूरी

भदोही से सुरियावां तकरीबन 15 किलोमीटर दूर है जहां आप निजी वाहन या फिर टैक्सी के माध्यम से पहुंच सकते हैं।

Credit: istock

रेलमार्ग

अगर आप ट्रेन के माध्यम से यहां पहुंचना चाहते हैं तो भदोही रेलवे स्टेशन यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: कम पैसों में देखें स्‍वर्ग जैसे नजारे, दिसंबर में यहां होती है खूबसूरती की बरसात