Nov 13, 2024

दिल्‍ली नोएडा से कुछ ही घंटे दूर हैं ये हिल स्‍टेशन, प्रदूषण से दूर देंगे स्‍वर्ग सा अहसास

prabhat sharma

दिल्ली के पास करो स्वर्ग का एहसास

प्रदूषण से दूर अगर आप दिल्ली के पास स्‍वर्ग का अहसास करना चाहते हैं तो इन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए। ये जगह दिल्ली-एनएसीआर के बेहद पास है।

Credit: canva

कसौली

दिल्ली से कसौल की दूरी लगभग 290 किलोमीटर है। ये एक शांत और सुंदर हिल स्टेशन है, जहां आप प्रकृति की गोद में 2 पल बिता सकते हैं।

Credit: canva

मैकलोडगंज

दिल्ली से मैकलोडगंज की दूरी लगभग 480 किलोमीटर है। तिब्बती संस्कृति और सुंदर पहाड़ियों का मिलाजुला अनुभव करने के लिए आप यहां जा सकते हैं।

Credit: canva

शिमला

दिल्ली से शिमला की दूरी लगभग 350 किलोमीटर है। प्रदूषण से दूर इस जगह पर आप ठंडी जलवायु और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं।

Credit: canva

नैनीताल

दिल्ली से नैनीताल की दूरी लगभग 320 किलोमीटर है। ठंडी जलवायु इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाती है जहां आप शांति के 2 पल बिता सकते हैं।

Credit: canva

ऋषिकेश

दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी लगभग 250 किलोमीटर है। प्रदूषण से दूर योग, रिवर राफ्टिंग और आध्यात्मिकता का अनुभव करने के लिए यहां जाया जा सकता है।

Credit: canva

लैंसडाउन

दिल्ली सै लैंसडाउन की दूरी लगभग 250 किलोमीटर है। शांत वातावरण और सुरम्य दृश्य के लिए यहां ट्रैवल का प्लान कर सकते हैं।

Credit: canva

टौटी

टौटी

Credit: canva

मसूरी

दिल्ली से मसूरी की दूरी लगभग 290 किलोमीटर है। खूबसूरत पहाड़ियों और ठंडी जलवायु के लिए फेमस इस जगह को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: गरीब के कट जाते हैं 300 रुपए, ट्रेन से मत ले जाना तौलिया चादर