नेपाल के बॉर्डर के पास है ये खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन, नए कपल्‍स के लिए है जन्‍नत

Medha Chawla

Jan 6, 2025

भिखना ठोरी

इस जगह का नाम शायद आपने न सुना हो, लेकिन ठंड के मौसम में भिखना ठोरी किसी हिल स्टेशन से कम खूबसूरत नहीं होता। बिहार के पश्चिमी चंपारण में नेपाल की सीमा पर बसा ये गांव बेतिया जिला मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 80 किलोमीटर है।

Credit: canva

परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन

सर्दियों के मौसम में भिखना ठोरी से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां का नजारा दिखता है। जंगल के बीच इस गांव के किनारे पंडई नदी बहती है और यहां ठहरने की कई जगहें हैं। जो इस परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाती हैं।

Credit: canva

भिखना ठोरी में क्या करें

भिखना ठोरी में ठहरने और घूमने की कई जगहें हैं ठोरी रिजॉर्ट, लक्ष्मण झूला, सफेद और लाल पहाड़ी, सीता गुफा और झील के किनारे टेंट हाउस जैसे कई आकर्षण हैं, जिनका आनंद लिया जा सकता है।

Credit: canva

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

जंगल सफारी के शौकीन कपल्स के लिए भिखना ठोरी शानदार जगह है। यहां से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व काफी नजदीक है। साथ ही नेपाल का चितवन नेशनल पार्क भी यहां से करीब ही है।

Credit: canva

पिकनिक स्पॉट

भिखना ठोरी चूंकि नदी और पहाड़ियों से घिरा एक खूबसूरत जगह है और ये वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पास है, इसीलिए आसपास के इलाके का ये पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है।

Credit: canva

नेपाल से बेहद करीब

भिखना ठोरी चूंकि नेपाल के बॉर्डर पर स्थित गांव है, इसलिए यहां से पैदल ही नेपाल पहुंचा जा सकता है। वो भी बेहद मामूली चेकिंग के बाद। वहां से प्रकृति के और भी सुंदर नजारों का आनंद लिया जा सकता है।

Credit: canva

ठहरने की जगह

भिखना ठोरी कभी बौद्ध भिक्षुकों का विश्राम स्थल हुआ करती थी और इसे ‘भिक्तचुक ठौर’ के नाम से जाना जाता था। अंग्रेजों के जमाने में इंग्लैंड के राजा जार्ज पंचम भी यहां ठहरे थे। यहां कई ब्रिटिशकालीन बंगले हैं।

Credit: canva

पंडई नदी

इस गांव के किनारे पंडई नदी बहती है जिसका नाम पांडवों से लिया गया है। इसमें सुंदर, चमकीले और गोल पत्थर पाए जाते हैं। ये भी आकर्षण का केंद्र है।

Credit: canva

कैसे पहुंचें

भिखना ठोरी जाने के लिए नरकटियागंज से सड़क से करीब 45 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। ट्रेन से जाने के लिए भिखना ठोरी रेलवे स्टेशन यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन है, जो गोरखपुर-नरकटियागंज-रक्सौल रेल लाइन से जुड़ा हुआ है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जाएं यहां, PM मोदी की भी है फेवरेट

ऐसी और स्टोरीज देखें