Aug 4, 2023

इस हिल स्टेशन को कहते हैं स्वर्ग का द्वार, बजट में ऐसे बनाएं घूमने का प्लान

मेधा चावला

कौन सी जगह

क्या तस्वीर से आप पहचान सके कि ये कौन सी जगह है? हिंट के लिए बता दें कि ये हिमाचल प्रदेश में है।

Credit: iStock/Unsplash

क्या है नाम

ये है कसोल जो कि कुल्लू में एक छोटा कस्बा है। यहां की कुदरती खूबसूरती इतनी बेमिसाल है कि इसे स्वर्ग का प्रवेश द्वार नाम दिया गया है।

Credit: iStock/Unsplash

इस नदी के पास

कसोल हिमाचल में पार्वती नदी के पास बसा है जो आपको वाकई स्वर्ग में होने का अहसास कराती है।

Credit: iStock/Unsplash

कब जाएं

यहां जानें का बेस्ट टाइम अप्रैल, मई, अक्टूबर और नवंबर का है।

Credit: iStock/Unsplash

कहां रुकें

कसोल में अगर आप बजट स्टे करना चाहते हैं तो यहां कुछ अच्छे कैंप्स हैं। ये आपके लिए एक अलग अनुभव होगा। 500 रुपये से कम में आपको शेयरिंग कैंप मिल सकता है।

Credit: iStock/Unsplash

कितना लंबा प्लान

कसोल को आप दो रात और तीन दिन के प्लान में आराम से कवर कर सकते हैं। तीन दिन की छुट्टियां आप यहां बिता सकते हैं।

Credit: iStock/Unsplash

खाने का ऑप्शन

कैंप्स में अमूमन आपको 300 रुपये के आस पास एक समय का खाना मिल जाएगा। यहां की पॉपुलर डिश में अंडा पराठा, मोमोज, फलाफल आदि हैं।

Credit: iStock/Unsplash

क्या करें

यहां खीरगंगा ट्रेक पर जाएं, पार्वती नदी के पास समय बिताएं, बोटिंग करें। खरीदारी में हिमाचली टोपी, हैंडीक्राफ्ट, चिलम आदि ले सकते हैं।

Credit: iStock/Unsplash

नजदीकी एयरपोर्ट और स्टेशन

कसोल के पास नजदीकी रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर है। भुंटार एयरपोर्ट यहां सबसे पास है।

Credit: iStock/Unsplash

Thanks For Reading!

Next: Nainital के आसपास घूमने की ये हैं BEST जगहें, ट्रैवल प्लान में जरूर करें लिस्ट

Find out More