Jan 11, 2025

दूध की धारा जैसा बहता है झरना, देखकर जी करेगा लगा दें छलांग

prabhat sharma

सिद्धखोल वॉटरफॉल

हम बात कर रहे हैं कसडोल के सिद्धखोल वॉटरफॉल के बारे में जहां की सुंदरता देखते ही बनती है। यहां का नजारा आपका मन मोह लेगा।

Credit: pinterest

गोवा को खा गया बैंकॉक

मनमोहक नजारा

90 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी दूध की धारा जैसा प्रतीत होता है। इसको देखकर आपका इसमें छलांग लगाने का मन कर जाएगा।

Credit: pinterest

छत्तीसगढ़ में गोवा का मजा

लोकेशन

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर कसडोल के पास सिद्धखोल वॉटरफॉल स्थित है।

Credit: pinterest

वॉच टावर

वॉच टावर से यहां आप झरने की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। ये नजारा अपने आप में ही बेहद अद्भुत होता है।

Credit: pinterest

सिद्धबाबा का मंदिर

आध्यत्मिकता में रूची रखने वाले पर्यटक दर्शन के लिए सिद्धबाबा के मंदिर जा सकते हैं। दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।

Credit: pinterest

पिकनिक स्पॉट

सैर-सपाटे के साथ ही पिकनिक मनाने के लिए भी ये जगह बेहतरीन स्पॉट है। परिवार और दोस्तों के साथ आप यहां आ सकते हैं।

Credit: pinterest

मंत्रमुग्ध नजारा

झरने के पास की शांति और ठंडी हवाएं आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी। ये नजारा यहां आने वाले हर किसी को आकर्षित करता है।

Credit: pinterest

मनोरम वातावरण

सर्दियों के दौरान यहां आना अनुकूल होता है क्योंकि इस दौरान पहाड़ियों और जंगलों की हरियाली यहां के वातावरण में चार चांद लगा देती हैं।

Credit: pinterest

प्रकृति से तादम्य

बारनवापारा के घने जंगलों में ये वॉटरफॉल स्थित है। यहां ना केवल आपको सुकून भरा अनुभव होगा, बल्कि प्रकृति की गोद में आप कुछ पल बिता पाएंगे।

Credit: pinterest

Thanks For Reading!

Next: हर 2 कदम पर घूमते हैं लामा, दिल्ली में यहां बसा है खूबसूरत तिब्बत

Find out More