Oct 3, 2024

दिल्ली से 6 घंटे दूर बसा है स्वर्ग, खूबसूरती देखकर मालदीव में नहीं फूंकोगे पैसा

prabhat sharma

मालदीव से भी सुंदर है जगह

अगर आप ढेर सारे पैसे खर्च करके मालदीव टूर करने का प्लान कर रहे हो तो आपका थोड़ा रुकना चाहिए। यहां आपके लिए मालदीव से भी सुंदर एक जगह दिल्ली के पास ही मौजूद है।

Credit: istock

ले रोई फ्लोटिंग हट्स का बनाएं प्लान

उत्तराखंड में टिहरी झील के ऊपर स्थित ले रोई फ्लोटिंग हट्स पानी पर तैरते हैं। यहां पर जाकर आपको ऐसा लगेगा कि मानो आप दूसरे किसी देश में ही आ गए हों।

Credit: istock

नदी के बीचों बीच करना है स्टे

फ्लोटिंग हट्स जैसा की हमने पहले ही बताया कि पानी में तैरते हैं ऐसे में आपको अपना सारा टाइम नदी के बीचों बीच स्टे करना होगा। ये अनुभव अपने आप में एकदम अनूठा होगा।

Credit: istock

फ्लोटिंग हट्स से दिखता है शानदार नजारा

चारों ओर फैले पर्वत और पानी ही पानी फ्लोटिंग हट्स से आपको अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। ये कुछ ऐसा होगा जिसे आप कभी भी भूलना नहीं चाहेंगे।

Credit: istock

बोट से लेकर आया जाता है आपको यहां

इस जगह की खास बात ये है कि यहां पर आपको बोट के जरिए ही लेकर भी आया जाएगा। गढ़वाल हिमालय से घिरी हुई इस अनोखी यात्रा के दौरान आपका मंत्रमुग्ध होना तय है।

Credit: istock

दिन में सारी वॉटर एक्टिविटी

बोटिंग से लेकर मछली पकड़ने तक दिन के टाइम यहां रुककर आप तमाम वॉटर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। ये माहौल काफी ज्यादा चिल होगा।

Credit: istock

रात में लाइव म्यूजिक

दिन ढलते ही यहां माहौल चरम पर होता है और आप रात में लाइव म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। यहां का म्यूजिक और वाइब आपको काफी ज्यादा अच्छा महसूस कराएंगे।

Credit: istock

फ्लोटिंग कैफे में डिनर और ब्रेकफास्ट

फ्लोटिंग हट्स में आपको खाने को लेकर भी किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं होगी क्योंकि यहां पर ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक सबका इंतजाम है।

Credit: istock

दिल्ली सै कैसे पहुंचे फ्लोटिंग हट्स

फ्लोटिंग हट्स की दिल्सी से दूरी करीब-करीब 327 किलोमीटर है। यहां के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है ऐसे में ऋषिकेश या हरिद्वार के लिए ट्रेन लेना होगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: मसूरी से 1 घंटे की दूरी पर बसा है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, स्वर्ग से सुंदर है नजारे

Find out More