Dec 11, 2024

गोवा से सिर्फ 2 घंटे दूर बसा है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फेल

prabhat sharma

प्लान में करो विस्तार

गोवा घूमने का अगर आप प्लान कर रहे हैं तो इस बार केवल बीच पर ही घूमकर वापस मत आ जाइएगा।

Credit: istock

असरदार होगी यात्रा

आपकी गोवा की यात्रा में चार चांद लगने वाला है क्योंकि इसके बेहद पास एक ऐसी स्वर्ग सी जगह है जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं।

Credit: istock

अम्बोली

अम्बोली हिल स्टेशन की नॉर्थ गोवा से दूरी तकरीबन 88 किलोमीटर है जहां आप बड़े आराम से 2 घंटे की ड्राइव में पहुंच सकते हो।

Credit: istock

महाराष्ट्र का शिमला

इस हिल स्टेशन की खूबसूरती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे महाराष्ट्र का शिमला भी कहा जाता है

Credit: istock

शांति में करो विश्राम

प्राकृतिक सुंदरता से लेकर हरे-भरे जंगल और समृद्ध जैव विविधता में 2 पल शांति से खो जाने के लिए आपको यहां जरूर जाना चाहिए।

Credit: istock

धार्मिकता के करीब

यहां आसपास आपको कई ऐसे प्राचीन मंदिर भी मिलेंगे जहां जाकर आप खुद को धार्मिकता के बेहद करीब ले जा सकते हैं।

Credit: istock

प्रमुख गतिविधियां

हाइकिंग और ट्रैकिंग का शौक है तो फिर ये जगह आपके लिए बेस्ट है। यहां आसपास कई पहाड़ी इलाके मौजूद हैं जहां ट्रैकिंग की जा सकती है।

Credit: istock

कोकणी खाना

स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को करीब से जानने के साथ ही यहां आप कोकणी खाना जिसमें मसालेदार करी शामिल है का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: istock

यात्रा का समय

सर्दियों के मौसम में सतर्कता के साथ यहां की यात्रा की जा सकती है। इस दौरान यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: परिवार के साथ बिताने हैं यादगार पल तो घूम आएं दिल्ली के ये 10 पिकनिक स्पॉट