Jan 11, 2025

अब तुम्हारे साथ नहीं होगी धोखाधड़ी, इसे जानकार 99% पर्यटक नहीं फसेंगे घोटालों में

prabhat sharma

आसान नहीं यात्रा करना

मौजूदा समय में किसी अनजानी जगह यात्रा करना इतना आसान नहीं है। यात्रा करते समय पर्यटकों का विभिन्न प्रकार के धोखाधड़ी से सामना हो सकता है।

Credit: pinterest

गोवा को खा गया बैंकॉक

पर्यटक स्कैम्स

धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूकता और सतर्कता जरूरी है। लेकिन, इससे भी ज्यादा जरूरी ये जानना है कि पर्यटक स्कैम्स होते क्या हैं।

Credit: pinterest

छत्तीसगढ़ में गोवा का मजा

फर्जी गाइड्स

पर्यटन स्थलों पर कई बार आपको फर्जी गाइड्स मिल जाएंगे। लाइसेंसी गाइड से ही संपर्क करें और सस्ते दामों पर गाइड लेने से बचें।

Credit: pinterest

धार्मिक स्कैम

पूजा, प्रसाद या आशीर्वाद के लिए पंडित-पुरोहित आपसे मनचाहे पैसे की मांग कर सकते हैं। बिना इच्छा के किसी को भी पैसे का दान ना दें।

Credit: pinterest

ऑटो रिक्शा स्कैम

तय से ज्यादा पैसे लेने के लिए कई बार ऑटो रिक्शा आपको जानबूझकर घुमा घुमाकर लंबे रूट से ले जाते हैं। इससे बचने के लिए पहले से ही दाम तय कर लें।

Credit: pinterest

ATM और कार्ड स्कैम

ATM मशीन के पास लोगों से मदद लेने से बचें। मदद के बाहने ये आपके पिन नंबर को देख सकते हैं और आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं।

Credit: pinterest

होटल बुकिंग स्कैम

नकली होटल बुकिंग से बचने के लिए ऑफलाइन जाकर बुकिंग करें क्योंकि ज्यादातर ऑनलाइन दिखता कुछ है और मिलता कुछ है। प्रतिष्ठित होटल बुकिंग वेबसाइट्स से बुकिंग कर सकते हैं।

Credit: pinterest

कम रेट का वादा

यात्रा के दौरान आपको ऐसे तमाम फर्जी लोग मिल जाएंगे जो आपसे कम रेट में सबकुछ दिला देने का वादा करेंगे। अजनबियों से कोई भी सेवा लेने से बचें।

Credit: pinterest

फर्जी ट्रैवल एजेंसियां

फर्जी ट्रैवल एजेंसियों के चक्कर में बिल्कुल भी मत पड़े। ऑनलाइन बस या ट्रेन की बुकिंग करना सीख लें। ऑटो वाले या रिक्शा वाले आपको फर्जी ट्रैवल एजेंसियों के पास ले जा सकते हैं।

Credit: pinterest

Thanks For Reading!

Next: बर्फ से जमी रेलवे ट्रैक फिर भी दौड़ी ट्रेन, जन्नत का नजारा देखने जाओ श्रीनगर