Nov 22, 2024

6 अनोखी भारतीय रेल यात्रा, जिनका लाइफ में एक बार जरूर करना चाहिए अनुभव

prabhat sharma

अनूठी होती है ट्रेन यात्रा

भारत में रेल से यात्रा करना केवल A से B तक पहुंचने का जरिया नहीं होता। ट्रेन यात्रा आपको नया और अनूठा अनुभव प्रदान करता है।

Credit: canva

6 अनोखी ट्रेन यात्रा

हम आपको बताएंगे 6 अनोखी ट्रेन यात्रा के बारे में जो आपको अपना बैग पैक करके तुरंत ही यात्रा पर जाने को मजबूर कर देंगे।

Credit: canva

कोंकण रेलवे (मुंबई टू गोवा)

इस रूट से यात्रा करते समय आपको हरियाली, पहाड़ों, और तटीय दृश्य के सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं। बरसात के दिनों में यह मार्ग और भी खूबसूरत हो जाता है।

Credit: canva

डेजर्ट ड्रीमिंग (जोधपुर टू जैसलमैर)

राजस्थान के रेगिस्तान की खूबसूरती से परिचित करने के लिए आपको इस रूट से यात्रा करनी चाहिए। यात्रा के दौरान आपको रेगिस्तान के अद्भुत नजारे देखने को मिल जाएंगे।

Credit: canva

टॉय ट्रेन मैजिक (काल्का टू शिमला)

प्राकृतिक सौंदर्य, पहाड़ी दृश्यों, और ऐतिहासिक धरोहर का शानदार मिश्रण देखने के लिए आप इस रूट से यात्रा कर सकते हैं। यात्रा के दौरान 102 सुरंगें और कई पुल भी आते हैं।

Credit: canva

साउथ इंडियन फेयरीटेल (ऊंटी टू कौन्नूर)

ये पूरी तरह से एक जादुई यात्रा अनुभव है। यात्रा के दौरान आप हरे-भरे चाय के बागानों के साथ-साथ खूबसूरत पहाड़ों और सुरम्य घाटियों का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: canva

कश्मीर हिडेन जेम (श्रीनकर टू बारामूला)

श्रीनगर से बारामूला तक यह यात्रा होती है। बर्फ और खूबसूरत फूलों से ढके पहाड़ों के अलावा आप नदी के किनारों, और मनमोहक वादियों का आनंद ले सकते हैं।

Credit: canva

द हिमालयन ओडिसी (न्यू जलपाईगुरी टू दार्जिलिंग)

यह यात्रा आपको पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र में ले जाती है। इस यात्रा के दौरान ट्रेन पहाड़ी स्थलों, चाय के बागानों, और सुरम्य नज़ारों के बीच से गुजरती है।

Credit: canva

यात्रा का सही समय

वैसे तो इन रूट पर आप कभी भी यात्रा कर सकते हैं लेकिन, सर्दियों के मौसम में ट्रैवल करना ज्यादा सुखद हो सकता है क्योंकि इस दौरान मौसम सुहावना होता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: ऋषिकेश से सिर्फ 2 घंटे दूर बसा है परियों का देश, खूबसूरती ऐसी कि स्वर्ग भी फेल