Nov 25, 2024

रात में ट्रेन से सफर करने का फायदा, जानकर जाओगे चौंक

prabhat sharma

आरामदायक यात्रा

आरामदायक और बजट में ट्रैवल के चलते ट्रेन से सफर करना तमाम भारतीय लोगों को बेहद पसंद आता है।

Credit: instagram

रात में ट्रैवल

कुछ लोग रात में ट्रेन से ट्रैवल करने की बजाए दिन में यात्रा करना पसंद करते हैं। हालांकि, रात में ट्रेन ट्रैवल के कई फायदे होते हैं।

Credit: instagram

स्पीड में बढ़ोतरी

रात में ट्रेन से सफर करने का सबसे बड़ा फायदा स्पीड में बढ़ोतरी है। दिन की तुलना में रात के समय ट्रेन की स्पीड ज्यादा होती है।

Credit: instagram

ये है कारण

रात के समय सिग्नल की दृश्यता ज्यादा होती है वहीं ट्रेनें दिन की तुलना में स्टेशनों पर कम रुकती हैं।

Credit: instagram

गर्मी से राहत

अगर आप स्‍लीपर से या जनरल डिब्बे से ट्रैवल कर रहे हैं तो रात के समय ट्रैवल करने से आपको गर्मी से राहत मिलती है।

Credit: instagram

सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण

रात में ज्यादातर ट्रेन के दरवाजे लॉक रहते हैं। ऐसे में कोई भी गलत इरादतन ट्रेन में नहीं चढ़ पाता है।

Credit: instagram

शोर शराबे से राहत

रात के समय ट्रेन में किसी तरह का कोई शोर-शराबा नहीं होता है ऐसे में आप चुपचाप नींद ले सकते हैं।

Credit: instagram

समय की बचत

रात के टाइम ट्रैवल करने से समय की भी काफी बचत होती है। आप आराम से सोने के टाइम को सदुपयोग करके यात्रा कर सकते हैं।

Credit: instagram

बनाओ प्लान

इन सब फायदों को जानकर आप भी अगर ट्रेन से ट्रैवल करने का मूड बना रहे हैं तो रात में ही ट्रैवल करना दिन की तुलना में ज्यादा बेस्ट होगा।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: इस ट्रेन यात्रा के आप भी बन जाएंगे दीवाने, ये हैं भारत की सबसे हसीन रेल यात्राएं