Apr 14, 2025
विदेश ट्रिप प्लान करते समय पर्यटकों के सामने सबसे बड़ी समस्या बजट की आती है। लेकिन, अब ये तकलीफ कुछ हद तक कम हो सकती है।
Credit: Istock
अब आप बजट में बेहद कम कीमत खर्च कर खूबसूरत देश वियतनाम की यात्रा कर सकते हैं।
Credit: Istock
बजट एयरलाइन वियतजेट के नए ऑफर का लाभ उठाकर सस्ते में वियतनाम की यात्रा करना संभव है।
Credit: Istock
5 मई के लिए दिल्ली से वियतनाम का टिकट आपको बस 21.84 डॉलर यानी 1856 रुपये में मिल रहा है।
Credit: Istock
इसके अलावा अगर आप 1 मई के लिए वियतनाम की डायरेक्ट फ्लाइट लेना चाहते हैं तो टिकट की कीमत 3570 रुपये है।
Credit: Istock
दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, अहमदाबाद से वियतनाम के हनोई, हो ची मिन्ह सिटी, दा नांग के लिए आपके डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी।
Credit: Istock
वियतनाम की यात्रा के लिए भारतीय पर्यटकों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है।
Credit: Istock
वियतजेट एयर की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.vietjetair.com पर जाकर आप टिकट बुक कर सकते हैं।
Credit: Istock
ऑफर का चुनाव करने से पहले नियम और शर्तों को पढ़ना बेहद जरूरी है। आमतौर पर वियतजेट एयरलाइन बेस फेयर में बैगेज और भोजन का शुल्क शामिल नहीं करती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स