Nov 18, 2024

सिर्फ 40 हजार में हो जाएगी शादी, खूबसूरत नजारों के बीच लो आशीर्वाद

prabhat sharma

त्रियुगीनारायण मंदिर

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में त्रियुगीनारायण मंदिर स्थित है। पवित्र तीर्थ के रूप में जाना जाने वाला ये मंदिर टूरिस्ट को खासा पसंद है।

Credit: google-photos

डेस्टिनेशन वेडिंग पॉइंट

त्रियुगीनारायण मंदिर को उत्तराखंड सरकार ने साल 2018 से डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल घोषित किया हुआ है।

Credit: google-photos

विदेश से भी आते हैं लोग

इस मंदिर की खास बात ये है कि केवल भारत से ही नहीं बल्कि विदेश से भी इस मंदिर में लोग शादी करने के लिए आते हैं।

Credit: google-photos

पर्यटन को बढ़ावा

दूर-दूर से लोग इस मंदिर में शादी करने के लिए आते हैं ऐसे में यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। हर साल यहां करीबन 200 शादी होती हैं।

Credit: google-photos

पौराणिक कथा

मान्यता है कि माता पार्वती और बाबा भोलेनाथ का विवाह इसी स्थान पर हुआ था। इसे शिव-पार्वती के विवाह से जोड़ा जाता है।

Credit: google-photos

रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य

इस मंदिर में शादी करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है जिसकी फीस 1100 रुपए है।

Credit: google-photos

ये चीजें हैं जरूरी

दूल्हा-दुल्हन का फोन नंबर और आधार कार्ड मंदिर समिति के पास रजिस्टर्ड करवाना पड़ता है।

Credit: google-photos

इतनी है कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां शादी करने के लिए 40 हजार रुपए देने होते हैं। इन पैसों में पूरी शादी का इंतजाम हो जाता है।

Credit: google-photos

कितने लोग आ सकते हैं

ज्यादा भीड़ शादी में नहीं ला सकते। दूल्हा-दुल्हन की तरफ से 15-15 लोग ही शादा में आ सकते हैं।

Credit: google-photos

Thanks For Reading!

Next: मेघालय में घूमने की 8 बेस्ट जगह, दिसंबर में खिल उठता है नॉर्थईस्ट