हिमालय की गोद में बसा तुंगनाथ मंदिर, सिर्फ 1% जानते हैं ये बात, हिम्मत हो तो ही जाना

Feb 17, 2025

हिमालय की गोद में बसा तुंगनाथ मंदिर, सिर्फ 1% जानते हैं ये बात, हिम्मत हो तो ही जाना

prabhat sharma
तुंगनाथ मंदिर

​तुंगनाथ मंदिर​

उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में तुंगनाथ मंदिर स्थित है। समुद्र तल से लगभग 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है।

Credit: Istock

पंच केदार में से एक

​पंच केदार में से एक​

तुंगनाथ मंदिर पंच केदार में से एक के रूप में फेमस है जो चौदह मुख्य कुमाऊंनी शिवलिंगों में से एक है। श्रद्धालुओं के दिल में तुंगनाथ मंदिर का विशेष स्थान है।

Credit: Istock

मंदिर का इतिहास

​मंदिर का इतिहास​

इस मंदिर का इतिहास बेहद प्राचीन है। महाभारत में भी इसका वर्णन है। कहा जाता है कि पांडवों ने पाप मुक्ति के लिए भगवान शिव से यहां आशीर्वाद प्राप्त किया था।

Credit: Istock

​तुंगनाथ का अर्थ​

तुंगनाथ मंदिन की यात्रा से पहले इसका मतलब जानना बेहद जरूरी है। तुंगनाथ का अर्थ है शिव का शिखर जिसे शिव के त्रेतायुग के रूप में पूजा जाता है।

Credit: Istock

You may also like

स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया से आते हैं ल...
मनाली से सिर्फ 140 KM दूर है ये झील, खूब...

​पुराना शिवलिंग​

तुंगनाथ मंदिर में देवों के देव महादेव की पूजा की जाती है। यहां एक बहुत पुराना शिवलिंग स्थित है। प्रकृति के नजदीक जाने का ये मौका देता है।

Credit: Istock

​प्राकृतिक सौंदर्य​

ट्रैक के दौरान आसपास की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। हिमालय की बर्फीली चोटियों का मनोरम दृश्य आपको हैरान कर देगा।

Credit: Istock

​ट्रैकिंग और एडवेंचर​

ट्रैकिंग और एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए ये यात्रा बेहद मनोरम रहने वाली है। ट्रैकिंग के दौरान थकान के अलावा आप मानसिक शांति और ताजगी महसूस करेंगे।

Credit: Istock

​कैसे पहुंचे तुंगनाथ मंदिर​

तुंगनाथ मंदिर आने के लिए सबसे पहले आपको चोपता आना होगा। चोपता से तुंगनाथ की दूरी तकरीबन 3.5 किलोमीटर है जिसे ट्रैक करके जाया जाता है।

Credit: Istock

​नोट​

गर्मियों के महीने अप्रैल से नवम्बर तक का समय तुंगनाथ मंदिर की यात्रा के लिए बेस्ट होता है। सर्दियों के दौरान मंदिर का मार्ग बंद रहता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया से आते हैं लोग, छत्तीसगढ़ में छिपा है खूबसूरत गांव