आखिर क्यों तुंगनाथ की यात्रा कर रहे हैं पर्यटक, सिर्फ धार्मिकता नहीं है वजह

Feb 21, 2025

आखिर क्यों तुंगनाथ की यात्रा कर रहे हैं पर्यटक, सिर्फ धार्मिकता नहीं है वजह

prabhat sharma
तुंगनाथ मंदिर

​तुंगनाथ मंदिर​

तुंगनाथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक प्रमुख हिन्दू मंदिर है। पंचकेदार में से एक ये मंदिर हिमालय की तुंगनाथ पर्वत चोटी पर स्थित है।

Credit: Istock

भगवान शिव को समर्पित

​भगवान शिव को समर्पित​

तुंगनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इसे विश्व का उच्चतम शिव मंदिर माना जाता है जो जहां दूरस्थ स्थानों से लोग दर्शन के लिए आते हैं।

Credit: Istock

सफर और मंजिल दोनों खूबसूरत

​सफर और मंजिल दोनों खूबसूरत​

धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक तीनों पहलू से ये यात्रा काफी रोमांचक रहती है। ना केवल मंजिल बल्कि सफर भी बेहद खूबसूरत होता है।

Credit: Istock

​प्राकृतिक सौंदर्य​

हरे-भरे जंगल, बर्फ से ढकी पहाड़ियां आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी। इसके अलावा यात्रा के दौरान पर्यटकों को शानदार हिमालयन दृश्य भी देखने को मिलता है।

Credit: Istock

You may also like

बुलंदशहर से बस चंद घंटे दूर मौजूद हैं ये...
उत्तराखंड का मिनी कश्मीर कहा जाता है छोट...

​एडवेंचर और ट्रैकिंग​

इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को हर कदम पर नया साहसिक अनुभव मिलता है। एडवेंचर और ट्रैकिंग से भरा ये सफर आपको जीवन भर याद रहेगा।

Credit: Istock

​कैसे पहुंचे तुंगनाथ मंदिर​

तुंगनाथ मंदिर पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको चोपता पहुंचना होगा। चोपता से 4 किलोमीटर का ट्रैक करके आप तुंगनाथ मंदिर पहुंचते हैं।

Credit: Istock

​चंद्रशिला पर्वत चोटी​

एक प्रमुख पर्वत चोटी चंद्रशिला तक पहुंचने का रास्ता भी चोपता से ही होकर जाता है। तुंगनाथ मंदिर पहुंचने के बाद वहां से 1 किलोमीटर का ट्रैक करके आप चंद्रशिला पर्वत चोटी पहुंचते हैं।

Credit: Istock

​निकटतम रेलवे स्टेशन​

चोपता पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले ऋषिकेश या फिर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी के माध्यम से आप बड़े आराम से चोपता पहुंच सकते हैं।

Credit: Istock

​​आकर्षण का केंद्र​​


तुंगनाथ मंदिर की यात्रा मौजूदा समय में पर्यटकों को खासा लुभा रही है। ये यात्रा धार्मिक रूप से तो महत्वपूर्ण है ही इसके साथ ही इसका अपना अलग महत्व भी है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बुलंदशहर से बस चंद घंटे दूर मौजूद हैं ये हिल स्टेशन, वीकेंड पर करें फैमिली ट्रिप प्लान