शिमला-मनाली छोड़ भारत के इस गांव में देख लें बर्फबारी, जिंदगी में नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
Jan 2, 2025
Avni Bagrola
जनवरी के महीने में घूमने फिरने का शानदार प्लान बना रहे हैं, तो हिल स्टेशन जाना बेस्ट है।
Credit: Instagram
इस मौसम में बर्फ से लदी पहाड़ियां देखने का वाकई अलग ही मजा है।
Credit: Instagram
लेकिन इस वक्त शिमला-मनाली से लेकर कसौल आदि जैसी जगहों पर बहुत भीड़ है।
Credit: Instagram
तो अगर आप किसी अंडर रेटेड कम भीड़ वाली जगह पर जाना चाहते हैं। तो ये गांव बेस्ट हो सकता है।
Credit: Instagram
ऐसी ही किसी प्यारी सी जगह तलाश रहे हैं जहां बर्फ, सुकून, कैम्पिंग, ट्रैकिंग का मजा मिले।
Credit: Instagram
तो आपके लिए जन्नत जैसा अनुभव देने वाला सेठन वैली एकदम परफेक्ट है।
Credit: Instagram
सेठन दिल्ली से करीब 534 किलोमीटर दूर है।
Credit: Instagram
हिमाचल की गोद में मनाली के पास के इस गांव में आपको वाकई सुकून का गजब अनुभव होगा।
Credit: Instagram
सेठन का तापमान अभी -3 हो रहा है, और सर्दी का मजा लेने के लिए यहां जरूर विजिट करें।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: लोग शायद थाईलैंड जा रहे हैं, विदेशी पर्यटक गायब, गोवा की हालत खराब
ऐसी और स्टोरीज देखें