Jan 5, 2025
लखनऊ से कानपुर की यात्रा करने में तकरीबन 3 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। ये टाइम बहुत जल्द आधे से भी ज्यादा कम होने वाला है।
Credit: Istock
इस साल कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे खुलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लखनऊ और कानपुर के बीच यात्रा के वक्त के ये बेहद कम कर देगी।
Credit: Istock
ये नया 8 लेन एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर 35 से 45 मिनट तक कर देगा।
Credit: Istock
यह एक्सप्रेसवे लखनऊ के शहीद पथ को कानपुर के नवाबगंज से जोड़ेगा। यह एक्सप्रेसवे 63 किलोमीटर तक फैला है।
Credit: Istock
यह सड़क लखनऊ रिंग रोड से जुड़ेगी। बंथरा, बानी, दतौली कांथा, तौरा, न्योराना, अमरसास और रावल मार्ग जैसे प्रमुख क्षेत्रों से होकर ये गुजरेगी।
Credit: Istock
एक्सप्रेस-वे पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है, जिसमें ग्रीनफील्ड सेक्शन और 75% एलिवेटेड रोड भी शामिल है।
Credit: Istock
कानपुर और लखनऊ के बीच यात्रा का समय घटने से इसके गेमचेंजर होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।
Credit: Istock
यात्रा का समय कम होने से पर्यटकों को बेहद फायदा होगा। दोनों शहरों के प्रमुख आकर्षणों को देखना इसके बाद बेहद आसान हो जाएगा।
Credit: Istock
जुलाई 2025 इसके चालू होने के लिए डेट निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब परियोजना के मार्च 2025 तक तैयार होने की उम्मीद है।
Credit: Istock
Thanks For Reading!
Find out More