Jan 5, 2025

बुलेट की रफ्तार से पहुंचोगे लखनऊ, कानपुर से सिर्फ लगेंगे 35 मिनट

prabhat sharma

लखनऊ टू कानपुर

लखनऊ से कानपुर की यात्रा करने में तकरीबन 3 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। ये टाइम बहुत जल्द आधे से भी ज्यादा कम होने वाला है।

Credit: Istock

लखनऊ में यहां जरूर जाएं

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे

इस साल कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे खुलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लखनऊ और कानपुर के बीच यात्रा के वक्त के ये बेहद कम कर देगी।

Credit: Istock

8 लेन एक्सप्रेसवे

ये नया 8 लेन एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर 35 से 45 मिनट तक कर देगा।

Credit: Istock

जुड़ाव

यह एक्सप्रेसवे लखनऊ के शहीद पथ को कानपुर के नवाबगंज से जोड़ेगा। यह एक्सप्रेसवे 63 किलोमीटर तक फैला है।

Credit: Istock

सड़क मार्ग

यह सड़क लखनऊ रिंग रोड से जुड़ेगी। बंथरा, बानी, दतौली कांथा, तौरा, न्योराना, अमरसास और रावल मार्ग जैसे प्रमुख क्षेत्रों से होकर ये गुजरेगी।

Credit: Istock

आधे से ज्यादा काम पूरा

एक्सप्रेस-वे पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है, जिसमें ग्रीनफील्ड सेक्शन और 75% एलिवेटेड रोड भी शामिल है।

Credit: Istock

गेम चेंजर

कानपुर और लखनऊ के बीच यात्रा का समय घटने से इसके गेमचेंजर होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

Credit: Istock

पर्यटकों के लिए सरलता

यात्रा का समय कम होने से पर्यटकों को बेहद फायदा होगा। दोनों शहरों के प्रमुख आकर्षणों को देखना इसके बाद बेहद आसान हो जाएगा।

Credit: Istock

इस दिन से होगा चालू

जुलाई 2025 इसके चालू होने के लिए डेट निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब परियोजना के मार्च 2025 तक तैयार होने की उम्मीद है।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: क्या चीन घूमने जा सकते हैं? जान लो सबसे बड़े सवाल का जवाब