Dec 21, 2024
सफेद बर्फ से ढका हुआ है ये हिल स्टेशन, देखकर यकीन कर पाना होगा मुश्किल
prabhat sharmaठंड के मौसम में बर्फबारी देखने का अनुभव करना लगभग-लगभग हर पर्यटक का सपना होता है।
पर्यटक ऐसी जगह की तलाश में होते हैं जहां हर तरफ उन्हें सफेद बर्फ से ढका पहाड़ नजर आए।
उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित कौसानी हिल स्टेशन बर्फबारी के लिए फेमस है।
हिमालय की खूबसूरत चोटियां यहां मौजूद हैं जिसका दीदार करने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं।
नंदा देवी, नंदाकोट, पिनपाली, मंगल तिब्बत और कैलाश पर्वत का नजारा बेहद मनमोहक होता है।
बर्फ से ढके पहाड़ों को देखना और वहां की ठंडी हवा में सांस लेना आपको जीवन भर याद रहेगा।
बर्फबारी के अलावा यहां ट्रैकिंग, हाइकिंग, बर्डवॉचिंग और फोटोग्राफी का लुत्फ उठा सकते हैं।
प्राकृतिक सुंदरता और सुकून भरा वातावरण आपको इस हिल स्टेशन में अविस्मरणीय अनुभव देगा।
बर्फ से ढके पहाड़ों के आकर्षक नजारे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं।
Thanks For Reading!
Next: 5 रात और 6 दिन राजस्थान में करो मजे, बेहद सस्ता है टूर पैकेज
Find out More