Dec 19, 2024

शिमला मनाली की भीड़ से लग रहा है डर, बर्फबारी देखने पहुंच जाओ इस हिल स्टेशन

prabhat sharma

बर्फबारी लोगों को है पसंद

सर्दियों के इस मौसम में बड़ी संख्या में लोग बर्फबारी देखने के लिए शिमला या फिर मनाली का रुख करते हैं।

Credit: istock

शिमला मनाली में भीड़

जैसे ही लोगों को इस बात की भनक लगती है कि बर्फबारी चालू हो गई है वैसे ही हिल स्टेशन में सैलानियों की भीड़ लग जाती है।

Credit: istock

कम बर्फबारी वाला हिल स्टेशन

ऐसे में हम आपको उस हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहै हैं जहां कम भीड़भाड़ की वजह से आप बर्फबारी को जमकर एन्जॉय कर सकते हो।

Credit: istock

चकराता

देहरादून में स्थित छोटा और शांत हिल स्टेशन चकराता सुकून और बर्फबारी की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए जन्नत है।

Credit: istock

जमकर हो रही है बर्फबारी

इन दिनों चकराता में जमकर बर्फबारी हो रही है ऐसे में आप शांतिपूर्ण वातावरण में 2 पल बिता सकते हैं।

Credit: istock

यहां घूमना ना भूलें

टाइगर फॉल्‍स, बुधेर गुफा, चिरमिरी लेक, कनासर और देवबन बर्ड वॉचिंग चकराता में घूमने के लिए शानदार पर्यटन स्थल हैं।

Credit: istock

ट्रैकिंग के कई रास्ते

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए तो ये जगह जन्नत है ही इसके साथ ही यहां देवबन और मूसरी टोपी जैसे ट्रैकिंग के कई रास्ते हैं।

Credit: istock

कम बजट में करें बुकिंग

पीक सीजन के दौरान होटल या रिजॉर्ट महंगा होता है ऐसे में आप शहर से कुछ दूरी पर कम बजट में बुकिंग करने का प्लान कर सकते हैं।

Credit: istock

देहरादून के पास

देहरादून से चकराता की दूरी तकरीबन 90 किलोमीटर है जहां आप टैक्सी, बस या कैब से रवाना हो सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: रात को नहीं लगती है नींद, तो घूम आओ भारत का ये राज्य, स्लीपिंग स्टेट के नाम से है ​मशहूर