Dec 19, 2024
सर्दियों के इस मौसम में बड़ी संख्या में लोग बर्फबारी देखने के लिए शिमला या फिर मनाली का रुख करते हैं।
Credit: istock
जैसे ही लोगों को इस बात की भनक लगती है कि बर्फबारी चालू हो गई है वैसे ही हिल स्टेशन में सैलानियों की भीड़ लग जाती है।
Credit: istock
ऐसे में हम आपको उस हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहै हैं जहां कम भीड़भाड़ की वजह से आप बर्फबारी को जमकर एन्जॉय कर सकते हो।
Credit: istock
देहरादून में स्थित छोटा और शांत हिल स्टेशन चकराता सुकून और बर्फबारी की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए जन्नत है।
Credit: istock
इन दिनों चकराता में जमकर बर्फबारी हो रही है ऐसे में आप शांतिपूर्ण वातावरण में 2 पल बिता सकते हैं।
Credit: istock
टाइगर फॉल्स, बुधेर गुफा, चिरमिरी लेक, कनासर और देवबन बर्ड वॉचिंग चकराता में घूमने के लिए शानदार पर्यटन स्थल हैं।
Credit: istock
फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए तो ये जगह जन्नत है ही इसके साथ ही यहां देवबन और मूसरी टोपी जैसे ट्रैकिंग के कई रास्ते हैं।
Credit: istock
पीक सीजन के दौरान होटल या रिजॉर्ट महंगा होता है ऐसे में आप शहर से कुछ दूरी पर कम बजट में बुकिंग करने का प्लान कर सकते हैं।
Credit: istock
देहरादून से चकराता की दूरी तकरीबन 90 किलोमीटर है जहां आप टैक्सी, बस या कैब से रवाना हो सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More