Dec 16, 2024

फ्लाइट में कभी ना पहनें शॉर्ट्स, वजह जानकर हिल जाएगा दिमाग

prabhat sharma

जहाज की जर्नी

फ्लाइट से यात्रा करते समय आमतौर पर लोग शॉर्ट्स पहनकर जाना पसंद करते हैं, क्योंकि ये बहुत आरामदायक होते हैं।

Credit: canva

आराम पड़ सकता है भारी

शॉर्ट्स पहनने में भले ही आरामदायक लगते हों लेकिन फ्लाइट की जर्नी में ये आराम आपको भारी पड़ सकता है।

Credit: canva

शॉर्ट्स नहीं हैं सेफ

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और फ्लाइट अटेंडेंट टॉमी सिमाटो ने इस बात का खुलासा किया कि फ्लाइट से यात्रा करते समय शॉर्ट्स पहनना सेफ नहीं है।

Credit: canva

क्यों है खतरनाक

जहाज की सीटें और खिड़कियां भले ही साफ दिखती हों, लेकिन उनपर बहुत सारे किटाणु हो सकते हैं। हर ट्रिप के बाद फ्लाइट की पूरी सफाई करना मुश्किल है।

Credit: canva

यात्रियों से होता है दूषण

आपके पहले की ट्रिप में चढ़े यात्रियों से सीट और ट्रे वगैरह कंटामिनेट होने का खतरा होता है, जिससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Credit: canva

हो सकता है इन्फेक्शन

शॉर्ट्स पहनकर जहाज में यात्रा करने पर आपके पैर के खुले हुए हिस्सों पर इन किटाणुओं की वजह से इन्फेक्शन हो सकता है।

Credit: canva

बच्चों के लिए ज्यादा खतरा

बच्चे को किटाणुओं से संक्रमित होने का ज्यादा खतरा होता है और वे उछल-कूद भी खूब करते हैं। जिससे इंफेक्शन का जोखिम और बढ़ जाता है।

Credit: canva

पैंट है सेफ

फुल पैंट पहनने से किटाणुओं से इन्फेक्शन का खतरा कम हो जाता है। क्योंकि वो सीधे स्किन के कॉन्टेक्ट में नहीं आते।

Credit: canva

रखें सावधानी

अगली बार जहाज से यात्रा करते समय इस बात का खयाल रखें और शॉर्ट्स की जगह फुल पैंट पहनकर जाने की कोशिश करें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: घूम आओ पंकज त्रिपाठी के गांव, जहां खेल-कूद कर बड़ा हुआ ये अनमोल हीरा