लॉन्ग वीकेंड में घूम आएं दिल्ली के पास की ये जगहे, झट से भूल जाएंगे बाली-मालदीव्स
अवनि बागरोला
आ रहा है लंबा वीकेंड
28 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाला लॉन्ग वीकेंड घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए एकदम बेस्ट हो सकता है।
Credit: Canva
केदारनाथ
चार पांच दिन की कोई भक्तिमय शानदार ट्रिप करने का मन है, तो फिर श्री केदार के दर्शन और रोमांचक सफर की प्लानिंग की जा सकती है।
Credit: Canva
लद्दाख
घूमने फिरने के लिए लद्दाख की वादियां भी बहुत बेहतरीन ऑप्शन हैं। कटीली पहाड़ियां, मंत्रमुग्ध करने वाला आसमान बेशक आपकी छुट्टियों का मजा दुगना कर देगा।
Credit: Canva
मसूरी
दिल्ली के आस पास वाले लोगों के लिए मसूरी की ट्रिप भी अच्छी साबित हो सकती है। लो बजट में बर्फ से ढकी पर्वतमाला का नजारा देखना है, तो फिर अभी से मसूरी की प्लानिंग कर लें।
Credit: Canva
मेघालय
भारत में बाली-मालदीव्स जैसा साफ चमकदार पानी देखने की चाह है, तो फिर मेघालय की सैर भी मस्ट है। यहां आप झरने, जंगल और प्रकृति का अनूठा रूप देखेंगे।
Credit: Canva
स्पीति
सितारों से ढके आकाश में कुछ सुकून के पल बिताने हैं, तो लाहौल स्पीति वैली जरूर ही इस वीकेंड में विजिट करें।
Credit: Canva
जैसलमेर
दिल्ली से राजस्थान से जैसलमेर का सफर काफी शानदार हो सकता है।
Credit: Canva
अमृतसर
वीकेंड पर अमृतसर का प्लान तो बहुत ही बढ़िया साबित हो सकता है। गोल्डन टेम्पल के साथ आप यहां वाघा बॉर्डर और भी बहुत कुछ देख सकते हैं।
Credit: Canva
कनातल
मसूरी से पचास किलोमीटर की दूरी पर स्थित कनातल हिल स्टेशन तो आपको जिंदगी में एक बार विजिट करना ही चाहिए। यहां से हिमालय का ऐसा शिखर नजर आता है, जैसा कहीं से न आता हो।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: विंटर्स में देश में घूमने की ये हैं खास जगहें, जन्नत जैसी आएगी फील