Oct 28, 2024

बैंकॉक में सबसे ज्यादा क्या करते हैं भारतीय, ऐसी-ऐसी जगहों पर आते हैं नजर

Suneet Singh

बैंकॉक, थाईलैंड

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक बेहद खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन है। यहां हर साल लाखों सैलानी पहुंचते हैं।

Credit: facebook

बैंकॉक और भारतीय

पिछले कुछ सालों में बैंकॉक भारतीयों के लिए पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन बन गया है। आइए जानते हैं बैंकॉक में क्या-क्या करते हैं भारतीय पर्यटक:

Credit: facebook

ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को देखते हैं

बैंकॉक में कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं, जैसे कि ग्रैंड पैलेस, वाट फ्रा काऊ, वाट अरुण, वाट फो, वाट स्रा केट, और फ्रा बोर बनफोट।

Credit: facebook

शॉपिंग करते हैं

बैंकॉक में कई शॉपिंग सेंटर हैं, जैसे कि चतुचक वीकेंड मार्केट, संपेंग मार्केट, याओवारात और फ़हुरात नाइट मार्केट।

Credit: facebook

पार्कों में घूमते हैं

बैंकॉक में कई पार्क हैं, जैसे कि क्वीन सिरिकिट पार्क, लुम्फ़िनी पार्क, और प्रिंसेस मदर मेमोरियल पार्क।

Credit: facebook

फ्लोटिंग मार्केट में घूमते हैं

यह पूरी दुनिया में मशहूर है। नदी के बीच तैरती नाव, आस-पास लगीं फल और सब्जियों की दुकानों की बात ही जुदा है।

Credit: facebook

मसाज का आनंद लेते हैं

बैंकॉक घूमने गए हिंदुस्तानी पर्यटक वहां के मशहूर थाई मसाज का भी आनंद लेते हैं।

Credit: facebook

बैंकॉक के स्पा सेंटर्स

स्पा सेंटरों पर भी भारतीयों की भीड़ दिखाई देती है। दरअसल बैंकॉक का मसाज पूरी दुनिया में मशहूर है।

Credit: facebook

सस्ते में मसाज

बैंकॉक में मसाज कराना बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं है। इसी कारण वहां टूरिस्टों की लिस्ट में मसाज करवाना जरूर शामिल होता है।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: 4 रात 5 दिन ऊटी में करो मजे ही मजे, होटल से लेकर खाने तक की नो टेंशन

Find out More