Apr 2, 2024
ज्यादातर लोग जब भी किसी फ्लाइट की टिकट बुक करते हैं तो उन्हें खिड़की वाली सीट चाहिए होती है, जिससे वो नजारों का लुफ्त उठा सकें।
Credit: canva
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गेट के पास वाली सीट चाहते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा लेगरूम मिले।
Credit: canva
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दोनों ही सीट शायद कंफर्टेबल हों लेकिन सुरक्षित तो बिल्कुल नहीं होती हैं।
Credit: canva
प्लेन की सबसे सुरक्षित सीट वो है, जिसे कोई जल्दी बुक नहीं करना चाहता है। जी हां, फ्लाइट की सबसे आखिरी वाली सीट।
Credit: canva
एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट के सबसे आखिरी हिस्से वाली सीट आग लगने, क्रैश होने जैसी किसी भी दुर्घटना में सबसे सेफ होती है।
Credit: canva
किसी भी हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान प्लेन के आगे के हिस्से में बैठे लोग और विमान के पंख के पास बैठे लोगों को होती है।
Credit: canva
किसी भी हादसे में सबसे ज्यादा जान भी इन्हीं सीट पर बैठे लोगों की जाती है।
Credit: canva
वहीं, जो लोग पीछे सी सीट पर, उसमें भी बीच में बैठे होते हैं उनके बचने की संभवना 20-30% बढ़ जाती है।
Credit: canva
तो अगली बार टिकट बुक करने से पहले कंफर्ट के साथ-साथ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स