फ्लाइट की कौन-सी सीट होती है सबसे ज्यादा कंफर्टेबल और सेफ?

Srishti

Apr 2, 2024

खिड़की वाली सीट

ज्यादातर लोग जब भी किसी फ्लाइट की टिकट बुक करते हैं तो उन्हें खिड़की वाली सीट चाहिए होती है, जिससे वो नजारों का लुफ्त उठा सकें।

Credit: canva

IRCTC Vaishno Devi PKG

लेगरूम

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गेट के पास वाली सीट चाहते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा लेगरूम मिले।

Credit: canva

कंफर्टेबल सीट

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दोनों ही सीट शायद कंफर्टेबल हों लेकिन सुरक्षित तो बिल्कुल नहीं होती हैं।

Credit: canva

आखिरी वाली सीट

प्लेन की सबसे सुरक्षित सीट वो है, जिसे कोई जल्दी बुक नहीं करना चाहता है। जी हां, फ्लाइट की सबसे आखिरी वाली सीट।

Credit: canva

डिप्थीरिया के लक्षण, इलाज

सबसे सेफ सीट

एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट के सबसे आखिरी हिस्से वाली सीट आग लगने, क्रैश होने जैसी किसी भी दुर्घटना में सबसे सेफ होती है।

Credit: canva

सबसे ज्याद नुकसान

किसी भी हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान प्लेन के आगे के हिस्से में बैठे लोग और विमान के पंख के पास बैठे लोगों को होती है।

Credit: canva

फ्लाइट हादसा

किसी भी हादसे में सबसे ज्यादा जान भी इन्हीं सीट पर बैठे लोगों की जाती है।

Credit: canva

बचने की संभावना

वहीं, जो लोग पीछे सी सीट पर, उसमें भी बीच में बैठे होते हैं उनके बचने की संभवना 20-30% बढ़ जाती है।

Credit: canva

कंफर्ट और सुरक्षा

तो अगली बार टिकट बुक करने से पहले कंफर्ट के साथ-साथ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लखनऊ के ये हैं सबसे खूबसूरत पार्क, घूमने का मजा कर देंगे डबल

ऐसी और स्टोरीज देखें