Dec 2, 2024

वाइल्ड लाइफ के हैं शौकीन? जन्नत है ये 10 जगह, रोमांच से भर जाएगी यात्रा

prabhat sharma

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड

हिमालय के दिलकश पर्वतों के बीच बसे इस नेशनल पार्क में आपको बंगाल टाइगर, पशु-पक्षियों की कई प्रजातियों के बीच जंगल सफारी का मजा मिलेगा।

Credit: canva

सरिस्का नेशनल पार्क, राजस्थान

अरावली पहाड़ियों में बसे इस सुंदर नेशनल पार्क में है बाघ, तेंदुएं और हिरण की कई प्रजातियां देखने को मिल सकती हैं।

Credit: canva

रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान

रणथंभौर नेशनल पार्क अपने बाघों के लिए प्रसिद्ध है और जंगली जानवरों को देखने के लिए ये भारत में सबसे अच्छी जगह मानी जाती है।

Credit: canva

कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश

भारत के सबसे बड़े नेशनल पार्क में से एक कान्हा नेशनल पार्क में आपको तेंदुओं और हिरणों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी।

Credit: canva

काजीरंगा नेशनल पार्क, असम

काजीरंगा नेशनल पार्क यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और यहां आपको एक सींग वाले भारतीय गैंडे देखने को मिलेंगे। ये जगह बच्चों को बेहद पसंद आ सकती है।

Credit: canva

बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाघों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां आपको वाइल्डलाइफ को बेहतर तरीके से एक्स्प्लोर करने का मौका मिलेगा।

Credit: canva

सुंदरबन नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल

सुंदरबन डेल्टा में स्थित ये नेशनल पार्क बंगाल टाइगर, खारे मगरमच्छों और पक्षियों कई प्रजातियों का घर माना जाता है।

Credit: canva

पेरियार नेशनल पार्क, केरल

पेरियार नेशनल पार्क पश्चिमी घाट में स्थित है हाथी, बाघ और पक्षियों की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं। यहां आप पेरियार झील पर बोट सफारी का आनंद ले सकते हैं।

Credit: canva

गिर नेशनल पार्क, गुजरात

गिर नेशनल पार्क दुनिया का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां आप एशियाई शेर को देख सकते हैं। इस जगह पर आप शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

Credit: canva

हेमिस नेशनल पार्क, लद्दाख

हेमिस नेशनल पार्क को भारत का सबसे ऊंचा नेशनल पार्क माना जाता है। यहां आपको स्नो लेपर्ड और एशियाई आइबेक्स देखने को मिलते हैं। इस जगह पर आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: बरेली से सिर्फ 2 घंटे दूर बसा है स्वर्ग, खुद जाओगे तो ही होगा यकीन