Dec 10, 2024
ये हैं दुनिया के 5 सबसे सुंदर बीच, जहां बैठ समुद्र का नजारा लेने पहुंचते हैं हजारों लोग
gulshan kumarसमुद्र किनारे बीच पर बैठना और वहां से सनराइज और सनसेट देखना भला किसे पसंद नहीं होता है।
New Year Destinationलेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे बीच भी हैं जो बेहद खूबसूरत हैं।
आज हम आपको ऐसे ही 5 दुनिया के सबसे शानदार बीचेज के बारे में बताने जा रहे हैं।
मैक्सिको में स्थित तुलम बीच दुनिया के सबसे खूबसूरत और शांत बीचेज में शामिल है।
इंडोनेशिया का ओरा बीच बेहद सुंदर बीच है, जहां दुनियाभर से हजारों लोग हर साल आते हैं।
क्वींसलैंड का व्हाइट हेवन बीच अपने सनराइज के लिए दुनिया भर में फेमस है।
उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में मौजूद कैकोस बीच मूंगा चट्टानों से घिरा एक खूबसूरत बीच है।
दक्षिण गोवा का अगोंडा बीच बेहद शांत बीच है, यहां आप स्विमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
अंडमान का राधानगर बीच काफी फेमस है, यहां से एक तरफ समुद्र तो दूसरी ओर जंगल दिखता है।
Thanks For Reading!
Next: इस महंगी जगह घूमती हैं नीता अंबानी, चौंका देगी कीमत, लाखों में 1 दिन का खर्चा
Find out More