ये है दुनिया का सबसे महंगा घर, घूमने में लगते हैं बस इतने पैसे

Mar 16, 2024

अवनि बागरोला

विदेश ट्रिप

विदेश घूमने जा रहे हैं, तो यूके का ट्रिप बहुत ही शानदार और अनोखा हो सकता है।

Credit: Vogue

यूके की खासियत

यूके या ब्रिटेन में ऐसी बहुत सी खूबसूरत तो विश्व में बड़ी पहचान रखने वाली चीजें हैं। जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे।

Credit: Vogue

विश्व का सबसे महंगा घर

यूके में ही विश्व का सबसे महंगा घर भी मौजूद है, जिसकी कीमत करीब 2.24 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।

Credit: Vogue

कौन सी जगह है

ब्रिटिश शासकों का बकिंघम पैलेस ही दुनिया का सबसे महंगा घर है। जिसकी खूबसूरती का बेशक ही कोई जवाब नहीं है।

Credit: Vogue

जा सकते हैं घूमने

खास टूर के तहत आप भी बकिंघम पैलेस के अंदर जाकर महल की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: Vogue

कितने की है टिकट

बकिंघम पैलेस की टिकट 18 से 24 साल के लोगों के लिए करीब 1750 रुपये और 24 से ऊपर के लोगों के लिए 2500 के आस पास की है।

Credit: Vogue

खास होता है टूर

बकिंघम पैलेस का टूर खास रॉयल गाइड्स ही देते हैं, जिसमें पैलेस के खास हिस्सों पर ही जाने की इजाजत होती है।

Credit: Vogue

इतने हैं कमरे

महल में 19 राजकीय कक्ष, 52 शाही और अतिथि शयनकक्ष, 188 कर्मचारी शयनकक्ष, 92 कार्यालय और 78 स्नानघर शामिल हैं।

Credit: Vogue

कब जाएं

आम पब्लिक के लिए बकिंघम पैलेस सिर्फ मिड जुलाई से लेकर सितंबर के अंत तक खुला रहता है। जिसमें आपके लिए हफ्ते के बीच जाना सही है।

Credit: Vogue

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​गर्मी की छुट्टियों में घूमने के ये हैं BEST हिल स्टेशंस, स्वेटर पहनने को हो जाएंगे मजबूर​

ऐसी और स्टोरीज देखें