ताज महल-बुर्ज खलीफा समेत ये 10 जगहें हैं घुमक्कड़ों की फेवरेट, देखें पूरी लिस्ट

Oct 7, 2023

अवनि बागरोला

नायग्रा फॉल्स

दुनिया की टॉप सबसे बेस्ट घूमने की जगहों की लिस्ट में नियाग्रा फॉल्स का नाम भी शामिल है।

Credit: Pexels

मालदिव्स

फेवरेट 2023 ट्रेवल डेस्टिनेशन्स में नंबर वन पर मालदिव्स का नाम है। यहां का चमकीला पानी और शांत वातावरण सबको मंत्रमुग्ध कर देता है।

Credit: Pexels

बोरा बोरा

कोरल पत्तियां, मनमोहक नजारे और शानदार लाइफस्टाइल वाला बोरा बोरा भी ट्रेवलर्स को खूब पसंद है।

Credit: Pexels

स्टैचू ऑफ लिबर्टी

घूमक्कड़ों को स्टैचू ऑफ लिबर्टी का नजारा देखना भी खूब भाता है। कई ट्रेवलर्स की बकेट लिस्ट में ये जगह शामिल होती है।

Credit: Pexels

नॉर्दर्न लाइट्स

नॉरवे, ग्रीनलैंड, फिनलैंड और आइसलैंड आदि जैसी जगहों पर दिखने वाली नॉर्दर्न लाइट्स का नजारा भी ट्रेवलर्स की मस्ट विजिट लिस्ट में शामिल है।

Credit: Pexels

स्टोनहैंज

इंग्लैंड का स्टोनहैंज भी अपने अनूठे स्टाइल और बनावट के कारण खूब मशहूर है।

Credit: Pexels

ताज महल

भारत का ताज महल अपनी कलाकृतियों और मनमोहक किस्से कहानियों के लिए काफी चर्चित है।

Credit: Pexels

बुर्ज खलीफा

दुनिया का सबसे लंबा टावर बुर्ज खलीफा भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं है।

Credit: Pexels

टाइम्स स्क्वेयर

न्यू यॉर्क का टाइम्स स्क्वेयर अपनी साला न्यू ईयर्स बॉल वाले सेलिब्रेशन से लेकर फन पार्टीज के लिए फेमस है।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं बॉलीवुड स्टार्स, आप भी ट्रैवल प्लान में करें शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें