बंद होंगे 2000 के नोट, लेकिन आपने घबराना नहीं है, जानिए अब क्या करना है?
Medha Chawla
May 19, 2023
RBI ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस मंगवाने का ऐलान कर दिया
Credit: istock
RBI ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें
Credit: istock
लेकिन RBI के इस फैसले से आम लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है
Credit: istock
रिजर्व बैंक ने कहा है कि 2000 रुपये के नोट अभी भी लीगल टेंडर के रूप में यूज होंगे
Credit: istock
आम जनता 23 मई से बैंकों में 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं
Credit: istock
नोट जमा करने के साथ ही लोग अपने 2000 रुपये के नोट देकर दूसरे नोट भी ले सकते हैं
Credit: istock
आप चाहें तो बैंकों में 2000 रुपये के नोट के बदले 500, 200 या 100 रुपये के नोट ले सकते हैं
Credit: istock
आम जनता के पास 2000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने के लिए 4 महीने से भी ज्यादा समय है
Credit: istock
बैंकों में 2000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: आखिर होटल की 13वीं मंजिल पर क्यों नहीं मिलता कमरा, हैरान कर देगी सच्चाई
ऐसी और स्टोरीज देखें